Wednesday, December 6, 2023
Homeबिज़नेसबिज़नेस आईडियाइस सीजन में यह बिज़नेस शुरू कर कमा सकते तगड़ा मुनाफा, कम...

इस सीजन में यह बिज़नेस शुरू कर कमा सकते तगड़ा मुनाफा, कम खर्चे में होगा फायदा ही फायदा, जाने पूरी डिटेल्स

इस सीजन में यह बिज़नेस शुरू कर कमा सकते तगड़ा मुनाफा, कम खर्चे में होगा फायदा ही फायदा, जाने पूरी डिटेल्स, आज हम बात कर रहे हैं लाइटिंग और डेकोरेशन बिजनेस की. शादी हो या पार्टी, या फिर त्‍योहारों पर घर की सजावट करनी हो, इस बिजनेस की काफी डिमांड रहती है. आगे नवरात्र का सीजन आ रहा तो देशभर में जगह-जगह पंडालों के सजावट की भी जरूरत होगी. ऐसे में भारी डिमांड के कारण मुंह मांगे पैसे भी मिलते हैं. यह बिजनेस ऐसा है कि इसमें बार-बार निवेश की भी जरूरत नहीं होती है. एक बार पैसे लगाकर आप बार-बार इससे कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े :- युवा दिलो पर राज कर रही Bajaj की स्पोर्टी लुक बाइक, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन इंजन के साथ देखे कीमत

शुरू कर सकते यह शानदार बिज़नेस

आपको बता दे की सजावट का काम कोई दिक्कत वाला नहीं है आप जैसे जैसे इस बिज़नेस को शुरू करेंगे आपको मजा आने लगेगा. यह काफी क्रिएटिविटी वाला बिजनेस है और आपके काम पर सबकी नजर जाती है, जिससे आपको अगला क्‍लाइंट मिलने में भी टाइम नहीं लगता. आपकी जानकारी और कला के हिसाब से इसमें पैसा भी खूब मिलता है. काम अच्‍छा रहा तो आपकी बुकिंग एक दिन के लिए भी खाली नहीं जाएगी। चलिए जानते है इस बिज़नेस के बारे में ,

यह भी पढ़े :- Punch पर क़यामत बनेंगी Maruti की धांसू गाड़ी, 40kmpl माइलेज से बनायेंगी दीवाना, देखे लक्ज़री लुक और फीचर्स

बिज़नेस शुरू करने के पहले पता होनी चाहिए इसकी जानकारी

जानकारी के लिए बतादे इस डेकोरेशन के बिजनेस को शुरू से पहले आपको पुरे मार्केट की जरूरतों को जानना होगा. आपको इस बात की भी जानकारी होना चाहिए की अभी मार्केट में किस तरह की सजावट और प्रोडक्‍ट की डिमांड है और उसी तरह के प्रोडक्‍ट आपको भी खरीदने होंगे. निवेश करते समय इसे ध्‍यान में रखना जरूरी है, क्‍योंकि इसी आधार पर आपको काम भी मिलेगा और पैसा भी

इस बिज़नेस को शुरू करने में कितनी लगेंगी लागत

अगर आप भी अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। आप यह डेकोरेशन वाला बिज़नेस 10 हजार में भी शुरू कर सकते है लेकिन बेहतर होगा कि आप मार्केट रिसर्च करके डिमांड वाले प्रोडक्‍ट अपने पास रखें और 40 से 50 हजार रुपये लगाकर ठीकठाक बिजनेस शुरू करें. इसमें खरीदे प्रोडक्‍ट जल्‍द खराब नहीं होते और आप उनका इस्‍तेमाल सालोंसाल कर सकते हैं.

इस बिज़नेस से कमा सकते अधिक मुनाफा

आपकी जानकारी के लिए बतादे अगर इस बिज़नेस से होने वाली कमाई की बात भी कर ली जाये तो आपको इस बिजनेस में 40-45 फीसदी का सीधा प्रॉफिट मिलता है. डेकोरेशन का काम भी अमूमन एक रात के लिए होता है और उसमें भी आपकी मेहनत महज 2-3 घंटे की रहती है. एक रात की बुकिंग के लिए भी आपको आराम से 5 से 10 हजार रुपये मिल जाते हैं. इसमें से आधी रकम आपकी लागत और काम पर रखे लोगों की पगार में चली जाती है तो भी आपको हर महीने आराम से 1 लाख रुपये का मुनाफा हो सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular