सीमेंट और सरिया के गिरे दाम,अब सस्ते में घर बनाने का सपना होगा पूरा,जानिए लेटेस्ट दाम
अभी फिलहाल अगर अब घर बनाने की सोच रहे हैं तो यह काफी अच्छा समय है। मार्च अप्रैल में सरिए का दम बढ़ने के कारण घर बनाने के इच्छुक कामगारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद समय-समय पर सरिए के दाम में बदलाव हुए हैं लेकिन फिर भी वह महंगे ही थे। आइए जानते हैं कि इस समय सरिया खरीदना फायदे का सौदा क्यों रहेगा?
सीमेंट और सरिया के गिरे दाम,अब सस्ते में घर बनाने का सपना होगा पूरा,जानिए लेटेस्ट दाम
इसलिए हुआ है रेट कम That’s why the rate is low
सबसे पहले यह जान लें कि जब से स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty On Steel) को बढ़ाने का फैसला लिया है तब से घरेलू बाजार में स्टील के दाम में तेजी से गिरावट आई है। दूसरी बात यह है कि पूरा भारत मॉनसून की चपेट में था जिसके कारण कई स्थानों पर निर्माण गतिविधियों को रोकना पड़ा। निर्माण गति में धीमी हो जाने के कारण डिमांड पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

यह भी पढ़ें :- Urfi Javed ने दिखाया एकबार अपने हुस्न का जलवा,सिर्फ ग्लिटर से ढकी इज्जत! देख फैन्स शर्म से हुए ‘लाल’
लेकिन अब बढ़ भी सकता है क्योंकि निर्माण कार्य में आएगी तेजी
सीमेंट और सरिया के गिरे दाम,अब सस्ते में घर बनाने का सपना होगा पूरा,जानिए लेटेस्ट दाम
But now it can increase because the construction work will speed up.
लेकिन अब फिलहाल धीरे धीरे कीमतें बढ़ेंगी क्योंकि अब निर्माण कार्य में तेजी आएगी। जिसके कारण बीते दो सप्ताह में सरिए का दाम बढ़ने लगा है। हालांकि अभी के दाम जुलाई के मुकाबले कम हैं लेकिन कीमतें कब बढ़ जाए यह कहना मुश्किल है। तो बेहतर है कि इससे पहले कि सरिए का दाम और बढ़ जाए आप तुरंत इसे खरीदकर अपने सपनों का घर बनाएं। आइए जान लेते हैं कि अभी फिलहाल क्या है कीमतें।
सीमेंट और सरिया के गिरे दाम,अब सस्ते में घर बनाने का सपना होगा पूरा,जानिए लेटेस्ट दाम
यह हैं कीमतें these are the prices
TMT सरिया 15 जून को गिरकर करीब 65 हजार प्रति टन पर पहुंच गया था लेकिन अभी कम होकर 50 से 55 हजार रुपये प्रति टन रह गया है। वहीं ब्रांडेड सरिया जो कि 1 लाख रुपये प्रति टन के करीब था अब 80-85 हजार रुपये प्रति टन पर आ गया है। हालांकि, अलग अलग शहरों में अलग अलग दाम निर्धारित है, आप अपने सुविधा के अनुसार खरीद सकते हैं। यह रेट कहीं घटा तो कहीं बढ़ा है।