Wednesday, November 29, 2023
Homeबिज़नेसटेक न्यूज़फैशन के साथ ही अब इस रिंग की मदद से कर सकेंगे...

फैशन के साथ ही अब इस रिंग की मदद से कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, जाने इस रिंग के ख़ास फीचर्स और इसकी कीमत

पहली बार भारत में लॉन्च हुआ 7 रिंग, जो एक कॉन्टैक्टलेस पेमेंट रिंग है, ने लोगों को हैरान कर दिया है। इस रिंग का उपयोग केवल एक अंगूठी के रूप में किया जा सकता है जो कि आपको बिना किसी कार्ड के पेमेंट करने की सुविधा देती है। 7 रिंग को भारतीय कंपनी ‘सेवन’ ने NPCI के साथ एक साथ डेवलप किया है, जो एक भारतीय ब्रांड है। यह तकनीक ‘टैप-एंड-पे’ की तरह NFC, कार्ड, सैमसंग पे और ऐपल पे की तकनीक से भी काम करती है।

यह भी पढ़ें – Vivo ने इंटरनेशनल मार्केट में लांच किया अपना यह नया Y27s स्मार्टफोन, गज़ब के स्पेसिफिकेशन्स और 50MP के कैमरे के साथ मार्केट पर करेगा…

जानें इस रिंग की कीमत?

7 रिंग की कीमत भारत में 7,000 रुपये है, जो कि अब लिमिटेड ऑफर में 4,777 रुपये में उपलब्ध है। यह इनवाइट कोड के साथ ही उपभोक्ताओं तक पहुंचेगी। रिंग की डिज़ाइनिंग में मिरर फ‍िनिश शामिल है और यह हाइपोएलर्जेनिक रेजिन बैंड के साथ आती है, जो उपभोक्ता की त्वचा को नुकसान से बचाता है।

image 469

देखने मिलेंगे यह ज़बरदस्त फीचर्स

7 Ring एक स्टाइलिश और अनूठा उपकरण है, जिसमें मिरर फिनिश दिया गया है और इसमें हाइपोएलर्जेनिक रेजिन बैंड लगा है, ताकि यह उंगली पर पहनने पर आपकी स्किन को कोई प्रभाव ना पड़े। इस अंगूठी को IP68 सर्टिफाइड किया गया है, ताकि यह पानी और धूल से बच सके।

image 470

यह भी पढ़ें – तगड़े डिज़ाइन और कमाल के फीचर्स के साथ Maxima ने लांच की अपनी बेहद ही शानदार 2 नए स्मार्टवॉच, कीमत होगी मात्र इतनी

इसकी टेक्नोलॉजी NFC पर काम करती है और इसे एप्लिकेशन की मदद से एक्टिवेट करना होता है। इसकी मासिक लिमिट 10,000 रुपये है, लेकिन यह बढ़ाकर 2 लाख तक जा सकती है। अंगूठी को खोने के बाद इसे ब्लॉक किया जा सकता है। इस अंगूठी को चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होती, यह लगातार काम करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular