HTML tutorial

Fistula Fitted In Cow – यहाँ गाय के शरीर में छेद करके लग रही मशीन, आखिर क्या है वजह 

By
On:
Follow Us

Fistula Fitted In Cow – गाय एक ऐसा पशु है जिससे की हमारे जीवन यापन और दिनचर्या में इस्तमाल होने वाली कई महत्वपूर्ण चीजें प्राप्त होती हैं जैसे की दूध, और फिर दूध से कई तरह के डेरी उत्पाद भी मिलते हैं। जब बात पशुपालन की आती है तो लोग गाय पालने पर ही ज्यादा ध्यान देते हैं ऐसे में अगर आने गाय पाली हुई है तो उसकी देखभाल करना आपका ही कर्तव्य है।

ऐसे में हम हर सम्भव प्रयास करते है की गाय की देख भाल अच्छे से हो सके। लेकिन अगर हम बात करें तो भारत की तो यहाँ तो गाय को माता का दर्जा प्राप्त है और उसकी पूजा की जाती है ऐसे में अचानक जब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसमे गाय के पेट में छेद करके कोई मशीन लगाई जा रही है जिससे की दावा किया जा रहा है की इससे गाय की उम्र बढ़ेगी | वायरल हुई इस तस्वीर को देख कर लोगो में नाराजगी देखने मिल रही है। 

आखिर क्या है पूरी प्रक्रिया | Fistula Fitted In Cow 

इस प्रक्रिया का नाम है फिस्टुला जिसका आसान शब्दों में मतलब होता है छेद से बनाया गया रास्ता बनाना होता है। अगर हम मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसे तो ये प्रक्रिया अमेरिकी देशों में काफी प्रचलित है जो की काफी लम्बे समय चली आ रही है। दरअसल वैज्ञानिकों की मानें तो ये सुराग गाय के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं |

गायों के अंदरूनी हिस्से की जांच करना बेहद मुश्किल होता है इस वहज से गाय के शरीर में एक सुराख किया जाता है. इस सुराख को प्लास्टिक की रिंग से बंद कर दिया जाता है और सर्जरी के एक महीने के अंदर गाय पूरी तरह से सहज हो जाती है। 

निरीक्षण में होती है आसानी | Fistula Fitted In Cow 

इतना ही नहीं इसके जरिए गाय के शरीर के अंदर पनप रही बीमारियों को सही तरीके से जांचने का दावा किया जाता है. डेयरी उद्योग से जुड़े जानकार बताते हैं कि इससे गायों की बीमारी से होने वाली असामयिक मौत के मामलों में भी काफी कमी आई है. हालांकि इसका आधिकारिक आंकड़ा मौजूद नहीं है |

शोधकर्ताओं का कहना है कि गाय के शरीर में बड़ा छेद कर देने से उसके शरीर के अंदर की बीमारियों को आसानी से निरीक्षण किया जा सकता है. इस बड़े छेद के जरिए ये भी जानने में सुविधा होती है कि गाय के पेट में खाना अच्छे से पच रहा है या नहीं |

Source – Internet 

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment