Flowers in Chania

Desi Jugaad से बाइक में जोड़ा ट्रैक्टर का टायर और बना डाली इको-फ्रेंडली गाड़ी, Video देख लोग हुए दंग

By
On:

Desi Jugaad से बाइक में जोड़ा ट्रैक्टर का टायर और बना डाली इको-फ्रेंडली गाड़ी, Video देख लोग हुए दंग हाल ही में एक जुगाड़ इंटरनेट पर छाया हुआ है जिसमे दिखाई देने वाली गाड़ी सभी की नज़रों में छायी हुई है। कम साधन में काम चलाना, भारतीयों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता है। यही कारण है की यह जुगाड़ पुरे देश में धमाल मचा रहा है। इस वीडियो को देख हर कोई हैरानी में पड़ रहा है ये गाड़ी इतनी आकर्षक है की लोग इसकी तारीफ करते रुक नहीं रहे हैं।

Desi Jugaad से बाइक में जोड़ा ट्रैक्टर का टायर और बना डाली इको-फ्रेंडली गाड़ी, Video देख लोग हुए दंग

यह भी पढ़ें अगर आप भी चील जैसी तेज नज़र वाले है तो सिर्फ 4 सेकंड में इस तस्वीर में छुपे 16 इंसानी चेहरे ढूंढ निकालिये मिलेगी 52 तोपों की शानदार सलामी

वायरल वीडियो में दिखाई जुगाड़ू गाड़ी

वायरल वीडियो की इस क्लिप में एक लड़का बाइक पर बैठा दिखाई दे रहा है और गाड़ी अपने पिछले पहिये के सहारे चल रही है। जैसे ही कैमरे का एंगल बदलता है तो इसमें दिखा जुगाड़ से ट्रैक्टर लगा का पहिया दिखाई देता है। बाइक के आगे वाले टायर को भी निकालकर एक लंबे लोहे के रॉड से जोड़ा गया है। और टायर के ऊपर एक सीट लगाई गयी है जिससे की कोई भी उसके ऊपर आसानी से बैठ सके इस जुगाड़ू गाड़ी पर कुछ लड़के अपनी मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं जिस कारण ये वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बहुत ही ज्यादा शेयर भी किया जा रहा है।

देखें वीडियो

https://youtube.com/shorts/O0zhMsbj5A8?feature=share
Desi Jugaad से बाइक में जोड़ा ट्रैक्टर का टायर और बना डाली इको-फ्रेंडली गाड़ी, Video देख लोग हुए दंग

बना डाली कमाल की गाड़ी

हाल ही में वायरल इस जुगाड़ को सोशल मीडिया की अलग-अलग साइट्स पर वायरल किया जा रहा है। जिसमे दिखाई फदने वाला जुगाड़ सभी को बहुत हैरान कर रहा है शख्स की बनाई गयी गाड़ी की लोग बहुत ही तारीफ कर रहे हैं और इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं जिस कारण यह वीडियो बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। इस गाड़ी में एक छोटी सी बाइक बाहुबली अवतार में नजर आ रही है जिस कारण लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें अगर आप की बाज जैसी नज़रों में भी है दम तो सिर्फ 2 सेकंड में सेब की भीड़ में छुपी चेरी को ढूंढ निकालिये