Flowers in Chania

Funny Jokes: अंकल को पप्पू ने दिया इतना बेहतरीन जवाब की सुनकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

By
On:

Funny Jokes: अंकल को पप्पू ने दिया इतना बेहतरीन जवाब की सुनकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट हंसने से हमारी पूरी ज़िंदगी अच्छी हो जाती है। हंसना हमारी सेहत के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है हंसने से हमारी कई बीमारियां दूर होती है जिससे हम रोगमुक्त रहते हैं हंसने से हमारा अच्छा व्यायाम हो जाता है जिससे हमे एनर्जी मिलती हैं। हंसने से दिन भर की चिंता दूर हो जाती है और हमारा दिमाग काफी अच्छे से काम करता है ऐसे में आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ खास जोक्स जो आपका बना देंगे दिन और आपको दिलाएंगे पूरी दिन की एनर्जी।

Funny Jokes: अंकल को पप्पू ने दिया इतना बेहतरीन जवाब की सुनकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

यह भी पढ़ें Funny Jokes: साधु ने दिया आदमी के सवाल पर ऐसा जवाब सुनकर आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हँसी….

प्रेम विवाह कभी नहीं करना चाहिेये,
आज भूरा अपनी पत्नी से लड़ रहा था,,
तो पत्नी बोली कुत्ते तू मेरे पीछे पड़ा था मैं नहीं।

लॉटरी कंपनी से लल्लू शराबी को एक कॉल आया :
सर, आप पटाया की यात्रा की दो टिकट जीते हैं।
आप किसके साथ जाओगे ?
लल्लू शराबी मैं अकेला ही दो बार जाऊंगा।

दादाजी अपने पोते से – चिंटू क्या कर रहे हो?
चिंटू – Facebook चला रहा हूँ…
दादाजी – पढ़ाई-लिखाई कैसी चल रही है? 
चिंटू – जैसी आपकी जिंदगी चल रही है
दादाजी – मतलब? 
चिंटू – राम भरोसे!!!

Funny Jokes: अंकल को पप्पू ने दिया इतना बेहतरीन जवाब की सुनकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

प्रिंसिपल टीचर से कल बच्चो से 100 रुपए मंगवाना।
टीचर— बच्चो कल 200 रुपए लेकर आना।
बच्चे मम्मी, टीचर ने 500 रुपए मंगवाए है।
स्कूल फंक्शन है।
मम्मी कल मुन्ना का स्कूल फंक्शन है।
1000 रूपए मंगवाए है।
पापा कल स्कूल जाने की कोई जरूरत नहीं है।

अंकल – बेटा ये क्या हुआ? पैर में चोट कैसे लगी ??
पप्पू – कुछ नहीं अंकल, बाईक चलाते हुए एक्सीडेंट हो गया
अंकल – ओह हो..दवा-दारु ली या नहीं ?
पप्पू – हां अंकल दारु बाईक चलाने से पहले ली थी, अभी दवा लेने जा रहा हूँ

लूलू शराबी कहता है,
थोड़ी सी बारिश हुई नहीं कि न्यूज में नहाती और भीगती हुई,
लड़िकयों की फोटो आ जाती है।
जैसे कि हम लोंडे तो वाटरप्रूफ पैदा हुए है।

यह भी पढ़ें Social Media पर वायरल हुआ नमक के दाने से भी छोटा बैग जिसे देखने के लिए लगता है माइक्रोस्कोप, कीमत सुन यूज़र्स के उड़े होश