Flowers in Chania

Funny Jokes: संजू ने टीचर को पूरी क्लास के सामने दिया ऐसा जवाब जिसे सुन आप भी नहीं रोक सकेंगे अपनी हँसी

By
On:

Funny Jokes: संजू ने टीचर को पूरी क्लास के सामने दिया ऐसा जवाब जिसे सुन आप भी नहीं रोक सकेंगे अपनी हँसी आज कल की जिंदगी में लोग हंसना भूल गए हैं जिस कारण लोग कई बिमारियों से घिर जाते हैं। जिससे लोगों के जीवन में तनाव बना रहता है और वे काफी मायूस जिंदगी जीने लगते हैं ऐसे में डॉक्टर उन्हें हंसने की सलाह देते हैं। इसके लिए जोक्स उनकी मदद करते हैं आज हम आपके लिए लाये हैं ऐसे ही शानदार जोक्स जो आपको हँसा-हँसा के कर देंगे लोट-पोट और आपकी जिंदगी भर देंगे खुशियों से।

Funny Jokes: संजू ने टीचर को पूरी क्लास के सामने दिया ऐसा जवाब जिसे सुन आप भी नहीं रोक सकेंगे अपनी हँसी

यह भी पढ़ें Viral Funny Jokes: मास्टर जी को पप्पू ने दिया ऐसा जवाब जिसे सुन आपकी भी कंट्रोल नहीं होगी हँसी….

संता अपने बीवी बच्चों के साथ बस में चढ़ा।
कंडक्टर – सभी अपना टिकट लेलें। 
संता – ओ पाजी बच्चों का भी टिकटे लगेगा क्या?
कंडक्टर – हां अगर 8 (उम्र) से ऊपर है तो।
संता – चलो बच गया मेरे तो 6 ही बच्चें हैं।

लड़का- कल से हम कहीं और मिलेंगे।
लड़की- क्यों
लड़का- बड़े जालिम हैं तेरी गली के बच्चे।
लड़की- क्यों क्या हुआ?
लड़का- कुत्ते पीछे लगाकर कहते हैं “जब प्यार किया तो डरना क्या।”

संता बंता से- तुम्हे पुलिस ने क्यों पकड़ा?
संता – बैंक लूटने के बाद पैसे वहीं बैठ कर गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया।
बंता – वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?
बंता – वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद बैंक जिम्मेदार नहीं होगा…।

Funny Jokes: संजू ने टीचर को पूरी क्लास के सामने दिया ऐसा जवाब जिसे सुन आप भी नहीं रोक सकेंगे अपनी हँसी

सोनी – सुन जानू, गूगल मेल होता है कि फीमेल…
लड़का- बेबी फीमेल होता है…
सोनी – क्यों..
लड़का- क्योंकि अपना सेंटेन्स पूरा होने से पहले ही वो उसका सजेशन देना शुरू कर देता है…

टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए ,
बताओ कितने आम बचे ?
संजू : सर , 10 आम,
टीचर : वो कैसे ?
संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना,
केले तो बन नहीं जायेंगे।
आज संजू एक वकील है।

पत्रकार:- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं,
इस प्यार का राज क्या है?
बूढ़ा व्यक्ति:- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था,
पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं।

यह भी पढ़ें Funny Hindi Jokes: पति ने पत्नी से कह दी ऐसी बात जिसे सुन आप भी नहीं रोक पाएंगे हँसी