Thursday, November 30, 2023
Homeकाम की बातघर में रखें अनाज में लग गया है घुन तो अपनाएं ये...

घर में रखें अनाज में लग गया है घुन तो अपनाएं ये अचूक उपाय, कुछ ही समय में मिल जायेगा कीड़ो से छुटकारा

Grain Bugs: घर में रखें अनाज में लग गया है घुन तो अपनाएं ये अचूक उपाय, कुछ ही समय में मिल जायेगा कीड़ो से छुटकारा। आजकल हर कोई घर में अनाज को स्टोर करके रखते है, ऐसे में बहुत बार आपने देखा होगा की अगर आपके पास लम्बे समय तक रखे हुए गेहू, चावल या दाल में घुन लग जाती है. यह कीड़े अनाज को काफी हद तक ख़राब कर देते है। जिसके बाद कीड़ो को निकालना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको कीड़ो की इस समस्या को दूर करने के कुछ घरेलू और रामबाण उपाय के बारे में बताने जा रहे है। जिसका उपयोग आपको कीड़ो से मुक्ति दिलाएगा। …

अनाज को कीड़ो से दूर रखने के लिए तेजपत्ता

image 457

आप सभी तो जानते ही है की तेजपत्ता भोजन का स्वाद तो बढ़ाता ही है, साथ ही आप इसकी मदद से अनाज में लगे हुए कीड़ो को भी भगा सकते हो, अगर आपके भी गेहू या चावल में घुन लग गयी है. तो आप इसको कुछ तेजपत्ता डालकर रख दे। यह आपके अनाज को कीड़ो से बचाएगा। और आपका अनाज लम्बे समय तक सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़े: जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट में जलवा बिखेर रहा OnePlus का यह 5G स्मार्टफोन, दमदार बैटरी और फीचर्स के साथ देखे कीमत

अनाज के डिब्बे से रखे नीम के पत्ते

image 456

आपको जानकरी के लिए बता दे की अनाज में कीड़े लग गए है, और बहुत कोसिसो के बाद भी यह कम नहीं हो रहे है, तो आप अपने अनाज के डिब्बे में नीम की कुछ हरी पत्तियों को तोड़ कर डाल दे , जिसकी कड़वी महक से कीड़े फ़ौरन डिब्बे से बहार निकल जायेंगे और आपका अनाज लम्बे समय तक सुरक्षित रहेगा।

कीड़ो को भगाने लहसुन का करे उपयोग

आपको जानकरी के लिए बता दे की लहसून से आने वाली तीक्ष्ण गंध कीड़ो के लिए बहुत जयादा घातक होती है, इसलिए अगर आपके स्टोर किये हुए गेहू और चावल में कीड़े लग गए है, तो आप इनके डिब्बों में लहसून रख सकते है। जिससे कीड़े अनाज से कोसो दूर रहेंगे। और आपका आनाज बहुत दिनों तक सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़े: कही नहीं देखा होगा चूहे पकड़ने का ऐसा जबरदस्त जुगाड़, जिसे देख हर कोई हो गया हैरान, देखे वीडियो

लौंग का करे उपयोग

image 455

लौंग भोजन के स्वाद को बढ़ाने के साथ ही हमारी सेहत से जुड़े कई तरह के लाभ दिलाता है, इसके साथ ही आप इसके प्रयोग से अनाज में लगे हुए कीड़ो को भगा सकते है। क्योकि इससे निकलने वाली गंध कीड़ो को दूर रखती है, जो आपके अनाज को सुरक्षित बनाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular