गलती से भी बिना हेडफोन के देखने की जुर्रत भी न करे ये 5 हॉट वेब सीरीज, इसके इंटिमेंट सीन बरसात मे निकाल देंगे पसीना। आजकल डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ॉएक से बढ़कर एक फिल्में और वेबसीरीज देखने मिल जाती है, लेकिन कुछ कंटेंट ऐसा होता है जो फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता है, क्योंकि वो 18+ होती है.अगर आपने इन वेबसीरीज को धोखे से भी अपने परिवार के साथ देखना शुरु किया तो आपको बहुत शर्मिंदा उठानी पड़ेगी।
रसभरी वेब सीरीज के हॉट सीन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा
आपको बतादे रसभरी एमाज़ॉन की सबसे बोल्ज वेब सीरीज में से एक है, जिसमें स्वरा भास्कर ने लीड रोल निभाया है. सीरीज मे बोल्डसीन भरे पड़े हैं. कहानी मेरठ के एक छोटे से स्कूल मे पढ़ाने वाली इंग्लिश टीचर शानु बंसल की है, जिनकी एंट्री ही बच्चों को दीवाना कर देती है.इनकी बोल्डनेस लोगों को पागल बना देती है और हर जगह मिस शानु की बोल्डनेस के चर्चे आग की तरह फैल जाते है।
मेड इन हैवन वेब सीरीज के हॉट सीन उड़ा देंगे होश
मेड इन हैवन एक रोमांस ड्रामा है. इसमें रोमांस के नाम पर बोल्ड सीन भर भर के फिल्माए गए हैं. इसमे सोभिता धुलीपाल ने धमाकेदार बोल्डसीन दिये है, जो आपके होश उड़ा देंगे।
चरित्रहीन वेब सीरीज के इंटिमेंट सीन देख भरने लगेंगे आहे
बतादे चरित्रहीन एमाज़ॉन प्राइम की बोल्डेस्ट web series है. इसकी कहानी नैना गांगुली के ईर्द गिर्द घूमती है. एक्ट्रेस की बोल्डनेस देखने के बाद आपके पसीने छूट सकते है, तो इसे देखने से पहले एक ईयरफोन का इंतज़ाम कर ले और शांत कमरे मे अकेले ही देखें. यह एक माँ और बेटी की कहानी है, जिनसे एक साथ कई और किरदार भी जुड़े है. कहानी गाली गलौच और बोल्डसीन से भरी हुई है.
फॉर मोर शॉट्स प्लीज वेब सीरीज में भर भर के दिए बोल्ड सीन
फॉर मोर शॉट्स प्लीज एमाज़ॉन की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज में से एक है. इसके अभी तक 2 सीजन रिलीज हो चुके है.एमाज़ॉन की यह वेब सीरीज है सयानी गुप्ता, मानवी गग्रू, कृति कुलहरी और गुरबानी की बोल्डनेस से भरी है. इस सीरीज में वह सब है जिसे आप अपने परिवार के साथ नही देख पाएंगे।
यह भी पढ़े :- DSLR कैमरे का बुखार उतार देंगा Nokia का शानदार स्मार्टफोन, 108MP फोटू क्वालिटी देख iPhone भी करेंगा नमस्कार
मिर्जापुर वेब सीरीज सबसे पोलुलर वेब सीरीज में से एक है
वेब सीरीज की दुनिया में तहलका मचाने वाली मिर्जापुर एमाज़ॉन की सबसे पॉपुलर सीरीज है. इसका क्रेज़ किसी से छुपा ही नहीं है. इसमें भी खूब बोल्ड सीन डाले गए हैं, जिसे आप फैमिली के साथ बिल्कुल भी नही देख सकते.सीरीज के अभी तक कुल 2 सीजन आ चुके है और तीसरा सीजन भी बहुत जल्द रिलीज होने वाला है. मिर्जापुर मे रसिका दुग्गल ने बहुत ही तबाही वाले बोल्ड् सीन दिये है।