Homeबिज़नेसबिज़नेस आईडियागांव में शुरू करे ये धांसू बिज़नेस, कम लागत में होगा मुनाफे...

गांव में शुरू करे ये धांसू बिज़नेस, कम लागत में होगा मुनाफे का सौदा, जानिए इसके बारे में

गांव में शुरू करे ये धांसू बिज़नेस, कम लागत में होगा मुनाफे का सौदा, जानिए इसके बारे में, आप भी जानते ही है की भारत एक कृषि प्रधान देश हैं जहां ज्यादातर आबादी आजीविका के लिए खेती-किसानी जैसे कामों पर निर्भर है। रोजगार के लिए शहरों में हो रहे पलायन से किसानी में चुनौतियां बढ़ रही हैं. इसी को देखते हुए सरकार कई योजनाएं चलाती है ताकि किसानों की आय बढ़े और उन्हें मुनाफा हो। आज के समय में किसान खेती-खलिहानी से जुड़े रहकर भी कई तरह के व्यवसाय से अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। ये व्यवसाय किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत तो करेंगे, साथ ही गाँव के अन्य लोगों को भी रोजगार मिलेगा

यह भी पढ़े :- TATA Punch पर कहर बनकर बरसेंगा Alto 800 का लक्ज़री लुक, कम कीमत में टनाटन फीचर्स और दमदार इंजन से सबको करेंगी मदहोश

डेयरी फार्मिंग का बिज़नेस शुरू कर कमा सकते मोटा मुनाफा

दिनबदिन दूध से बने प्रोडक्टों की मांग बढ़ रही है. कई बड़ी कंपनियां इस बिजनेस में पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन उनकी पहुंच ग्रामीण इलाकों में मजबूत नहीं है. ऐसे में आप अपने गांव में दूध का बिजनेस (Dairy Farm Business) शुरू कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. किसान खेती के दौरान 10-12 पशुओं के साथ डेयरी फार्म की शुरुआत कर सकते हैं. अगर आप कुछ देसी गायों शुरूआत करेंगे तो आपको बाजार में दूध की ऊंची कीमत मिल सकती है. इसके अलावा पशुओं का गोबर खेत में जैविक खाद के रूप में भी काम आएगा।

यह भी पढ़े :- Creta को तड़ीपार कर देंगा Maruti की छोटी डॉन का खतरनाक लुक, 34KM शानदार माइलेज और दनदनाते फीचर्स देख खरीदने को होंगे बेताब

पोल्ट्री फॉर्मिंग बिज़नेस की रहती है काफी डिमांड

ये बता आप भी जानते है की मांस और अंडे खाने वालो की भी संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. आप मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm Business) का बिजनेस शुरू कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. मुर्गियों और अंडों की लोकल बाजार में भी अच्छी रेट मिल जाती है और इनकी डिमांड सालों भर रहती है. सरकार भी कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को इस बिजनेस के लिए सब्सिडी और बैंकों से सस्ते रेट पर लोन लेने की सुविधा उपलब्ध करवाती है. ऐसे में मुर्गी पालन आपके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकता’है।

आटा चक्की यूनिट लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं

आपको बता दे की गांवों में तरह तरह के अनाज और उसके आटे की डिमांड हमेशा रहती है. यह आदमी की रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ा है, इसलिए ये बिजनेस कभी मंद नहीं पड़ेगा। किसान गेहूं के अलावा तरह-तरह के दाल दलहन का आटा बनाकर बेच सकते हैं. आज के समय में आर्गेनिक अनाज और उसके आटे की मांग काफी अधिक है. ऐसे में आप एक आटा चक्की यूनिट लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप बताए गए सभी बिजनेस के लिए सरकार की उद्यम योजना के तहत लाभ ले सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular