HTML tutorial

Gaye Ki Nasal – इस नस्ल की गाय देती है 50 से 80 लीटर दूध, पालने वाले हो रहे हैं मालामाल

By
On:
Follow Us

Gaye Ki Nasalआज के इस दौर में हर कोई चाहता है की उसका अपना खुद का कुछ व्यवसाय हो जिससे की उसे एक अच्छी आमदनी हो सके जिसके लिए वो दिन रात कड़ी मेहनत भी करता है। लेकिन आज उतने रोजगार और काम के साधन बचे नहीं है ऐसे में लोगों को व्यवसाय के रूप में पशुपालन एक अच्छा विकल्प समझ में आ रहा है। जहाँ उन्हें अच्छी आमदनी होने के आसार नजर आ रहे है।

असल में देखा जाए तो पशुपालन करने वाले व्यक्ति को अगर अच्छी नस्लों की गाय के बारे में जानकारी है तो वो पशुपालन से ही अच्छा मुनाफा कमा सकता है। हम आज आपको ऐसी ही गाय की एक नस्ल के बारे में बताने जा रहे है जो की दिन में 50 से 80 लीटर दूध देगी। 

इस नस्ल की गाय देती है सबसे ज्यादा दूध | Gaye Ki Nasal 

तो चलिए आपको उस गाय की नस्ल के बारे में बताते हैं जो की एक दिन में 50 से 80 लीटर दूध दे देती है। इतना ज्यादा दूध देने वाली गाय की इस नस्ल का नाम है गिर। ये गाय एक दिन में 50 से लेकर 80 लीटर तक दूध दे सकती है. इस गिर नस्ल की गाय काफी महंगी मिलती है |

ऐसा भी माना जाता है कि इस नस्ल की गाय का दूध अगर बीमार व्यक्ति इस्तेमाल करेगा तो उसकी सारी बीमारियां छूमंतर हो जाएंगी और इसका दूध छोटे बच्चों के लिए भी काफी अच्छा और फायदेमंद होता है।

इस तरह से करें पहचान | Gaye Ki Nasal 

  • इस नस्ल की गाय को ज्यादा तेज धूप में रहना पसंद नहीं होता और इसके कान लंबे और बड़े होते है
  • गिर नस्ल की गाय सफेद रंग, गहरा लाल रंग या फिर भूरे रंग के धब्बे के साथ गहरी लाल रंग की होती है
  • इस नस्ल की गाय का शरीर ढीला ढाला और उसकी खाल लटकी हुई होती है.
  • मादा गिर नस्ल गाय का वजन 385 किलोग्राम और ऊंचाई 130 सेंटीमीटर होती है, जबकि नर गिर नस्ल गाय का वजन लगभग 545 किलोग्राम और ऊंचाई 135 सेंटीमीटर होती है.
  • ये गाय एक दिन में कई लीटर दूध देने की क्षमता रखती हैं I
  • गाय की ये नस्ल चारे में क्या खाती है
  • आइये आपको बताते है की गिर नस्ल की गाय चारे में क्या खाती है बात अगर इस नस्ल की गाय के खाने की करें तो इसका अच्छे से पालन पोषण करेंगे तो ये आपको अच्छा दूध देगी. गाय के आहार पर ही दूध की मात्रा और उसकी गुणवत्ता निर्भर करती है. इस नस्ल की गाय को खाने में मक्का, बाजरा, गेहूं, जौं, जौं चावल, मूंगफली, सरसों, सों तिल, अलसी, मक्की से तैयार खुराक, गुआरे का चूरा आदि देना चाहिए.

इस गाय के हैं और भी नाम | Gaye Ki Nasal 

इस नस्ल की गए को विभिन्न नामो से भी जाना जाता है क्या आप भी डेरी फार्मिंग करना चाहते हो तो इस नस्ल की गाय है फायदेमंद। एक और खास बात हम आपको बता देते हैं इस गिर नस्ल को गाय को और दूसरे नामों से भी जाना जाता है जैसे की भोडली, देसन, गुराती और काठियावाड़ी आदि. अगर आप भी पशु पालन करते हैं या फिर अपनी डेयरी खोलने की सोच रहे हैं तो आप इससे अच्छी रकम कमा सकते हैं और मुनाफा पा सकते हैं.

Source – Internet 

Join Our WhatsApp Channel

0 thoughts on “Gaye Ki Nasal – इस नस्ल की गाय देती है 50 से 80 लीटर दूध, पालने वाले हो रहे हैं मालामाल”

Leave a Comment