Thursday, December 7, 2023
Homeखेती-किसानीगेंहू की ये 3 टॉप उन्नत किस्मे उत्पादन से तोड़ेंगी कमाई के...

गेंहू की ये 3 टॉप उन्नत किस्मे उत्पादन से तोड़ेंगी कमाई के सारे रिकार्ड, कम समय में बना देंगी धनवान, देखे पूरी जानकारी

गेंहू की ये 3 टॉप उन्नत किस्मे उत्पादन से तोड़ेंगी कमाई के सारे रिकार्ड, कम समय में बना देंगी धनवान, देखे पूरी जानकारी अब देश में कुछ ही दिनों में गेहू की बुवाई शुरू हो जाएगी, ऐसे में किसान भाई अधिक उत्पादन देने वाली गेहू की उन्नत किस्मो की खेती करने का विचार कर रहे होंगे,तो हमारी यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की है, आज हम आपके लिए इस साल सबसे अधिक उत्पादन दे सकने वाली किस्मों कके बारे में बताने जा रहे है। जिनकी बुवाई करके आप अच्छी पैदावार ले सकते है। गेहूं की इन किस्म को रोग और कीट लगने का बहुत कम खतरा रहता है। साथ ही यह किस्म जल्दी पककर तैयार हो जाती है। इस किस्म से गेहूं उत्पादन बढ़ा सकते है। चलिए जानते है गेहु की कुछ खास किस्मो के बारे में।

यह भी पढ़े :- Punch की डिमांड कम कर देंगी Maruti की कंटाप लुक गाडी, 40kmpl अच्छे माइलेज के साथ फीचर्स भी एक दम रापचिक, देखे कीमत

maxresdefault 39

GW 322 गेहूं किस्म (GW 322 wheat variety)

GW 322 गेहू की किस्म मध्य प्रदेश राज्य में सबसे अधिक उगाई जाने वाली गेहूं की किस्मो में से एक है। अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी है तो आपको गेंहू की GW 322 किस्म देगी बंपर पैदावार दे सकती है, यह किस्म आपके राज्य के किसानो की सबसे लोकप्रिय किस्म है, यह करीब 4 महीनो में पक कर तैयार हो जाती है। यह वैरायटी 3-4 पानी की सिचाई कर अच्छी पैदावार कर सकते है। गेंहू GW 322 का एक हेक्टेयर में वज़न 60 – 62 क्विंटल तक का उत्पादन कर सकते है।

यह भी पढ़े :- Oppo का काम तमाम कर देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग फोटू क्वालिटी और रापचिक लुक देख हसीनाएं होगी दीवानी

पूसा तेजस गेहूं किस्म (Pusa Tejas wheat variety)

image 142

बता दे की पूसा तेजस किस्म जबलपुर के कृषि विश्वविद्यालय के प्रयोग में पूसा तेजस गेहू एक हेक्टेयर में 70 क्विंटल उत्पादन के बाद किसानों को यह किस्म दी गई। राज्य के किसान 2019 से ही इस किस्म से बम्पर उत्पादन ले रहे है। गेहूं की यह किस्म 110 – 115 दिन में पक कर तैयार हो जाती है। साथ ही इसको सिचाई के लिए अधिक पानी की भी आवशयकता नहीं होती है। जिससे की यह खास किस्म का बीज कम पानी में पककर काफी अच्छा उत्पादन किया जा सकता है।

श्री राम 111 गेहूं किस्म (Shri Ram 111 wheat variety)

श्रीराम फर्टिलाइजर्स एण्ड कैमिकल्स के विश्वविख्यात गेहूँ वैज्ञानिकों द्वारा इस किस्म को तैयार किया गया है। ह लगभग 3 महीनो में पककर तैयार हो जाता है। इस किस्म का दाना चमकदार होता है, मध्यप्रदेश के किसानों के अनुसार श्री राम सुपर 111 22 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन होता हैं।श्री राम 11 पछेती बुवाई के लिए उपलब्ध है। आप भी इन तीनो में से किसी एक किस्म की बुवाई कर अच्छी पैदावार ले सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular