गेहू की ये तीन किस्मे किसानो को बना देगी मालामाल, प्रति एकड़ होगी बम्पर कमाई, जाने इन किस्मो के बारे में, आप सभी को पता ही हैअभी हमारे यहाँ खरीब के फसलों की कटाई चालू है इसके बाद गेहू की बुआई चालू हो जाएगी हम आपके लिए बहुत ही अच्छे दामों में लेकर आये है गेहू की यह किस्मे जो बदल देगी किसानो की जिंदगी भारत की सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली गेहूँ की ये 3 किस्मे, कर देगी किसानो को मालामाल, जानिए इन किस्मों के बारे में।
यह भी पढ़े – पशुपालको की होगी मौज ही मौज, भेड़ पालन कर कमा सकते तगड़ा मुनाफा, जानिए इसकी उन्नत नस्लों के बारे में
कौनसी है यह किस्मे

आइये जानते ही इन किसमो के बारे में जो की भारतीय गेंहू एवं जौ अनुसंधान केंद्र ने तैयार की 3 नई DBW 296, DBW 332, DBW 327 किस्में। गेहूं की ये किस्में अन्य किस्मों की तुलना में अर्थ के दृष्टिकोण से उपयोगी मानी जा रही है। गेहूं की ये किस्में किसान भाइयों को अच्छा मुनाफा अर्जित करने में उपयोगी रहेंगी। ‘भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान’ की तरफ गेहूं की तीन नई किस्में विकसित की गई है।
डीबीडब्ल्यू 296

गेहू के इन किसमो की खेती करके किसान भर सकते है अपना घर खुसियो से कम लागत में होगा अधिक मुनाफा गेहूं की इन तीन किस्मों से होती है बम्पर पैदावार, किसानों के लिए है फ़ायदे का सौदा, जाने विस्तार से, गेहूं की यह किस्म बिस्किट बनाने के लिहाज से काफी उपयोगी मानी जा रही है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें गर्मी को सहन करने की असीम क्षमता है। किसान साथी इसकी खेती कर अच्छा मुनाफा आर्जित कर सकते हैं। बाजार में सदैव इसकी मांग रहती है। इसका औसत उत्पादन प्रति हैक्टेयर 56.1 क्विटल से 83.3 क्विटल तक है।
यह भी पढ़े – अमरुद की खेती से होगी किसानो की दुगुनी कमाई, कम समय में बना देंगी मालामाल, जाने खेती करने का तरीका
डीबीडब्ल्यू 332

इसकी खासियत है की इसमें अन्य किस्मों की तुलना में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्याद है। इसमें प्रोटिन और आयरन भी अन्य किस्मों की तुलना में अधिक मात्रा में पाई जाती है। इसका प्रति हैक्टेयर औसत उत्पादन 78.3 क्विटल से लेकर 83 क्विटल तक आंका गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में किसान साथी 2022 रबी सीजन में भारी मात्रा में खेती कर सकते है। यह एक बहुत तगड़ा मुनाफा वाला सौदा है।
डीबीडब्ल्यू 327

इस किस्म का उपयोग चपाती बनाने के लिए किया जाता है। बाजार में इसकी मांग सदैव रहती है। यह अन्य किस्मों की तुलना में अधिक पैदावार करती है। यह पोट्रिनयुक्त मानी जाती है। अर्थ के लिहाज से भी यह किस्म किसानों के लिए काफी उपयोगी मानी जाती है। यह किस्म पैदावार अच्छी देती है।