Wednesday, December 6, 2023
Homeऑटोमोबाइलत्यौहारों के सीजन में महज 22 हजार रूपये में Bajaj Pulsar को...

त्यौहारों के सीजन में महज 22 हजार रूपये में Bajaj Pulsar को बनाये अपना, यहाँ मिल रही बाइक इतनी सस्ती

Second Hand Bikes: त्यौहारों के सीजन में महज 22 हजार रूपये में Bajaj Pulsar को बनाये अपना, यहाँ मिल रही बाइक इतनी सस्ती। दिवाली का त्यौहार आने वाला है और त्योहार के मौके पर पुरानी बाइको का मार्केट भी जगमगा उठाव है। इस बाजार में 1 लाख रुपए की बाइक भी काफी सस्ते दामों में आपको मिल जाएगी। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी मोटरसाइकिल के बारे में ही बताने जा रहे हैं जो आपको काफी कम कीमत में मिल रही है। इन नई जनरेशन वाली बाइक में आपको काफी सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़े:- चेहरे की सादगी बढ़ाने के लिए अपनाये यह रामबाण ईलाज, चेहरे की खूबसरती में लग जायेंगे चार चाँद

Bajaj Pulsar 180STD Bike

bajaj pulsar 180 dtsi 1522393562

Bikedekho वेबसाइट पर उपलब्ध Pulsar 180STD आपको केवल 22,000 रुपये में मिल रही है। ये साल 2010 का मॉडल बताया जा रहा है। यह Bike फर्स्ट ओनर है और इसमें एंट्री ब्रेकिंग सिस्टम नहीं बताया जा रहा है। इस बाइक में आपको 178.6cc का दमदार इंजन मिल जायेगा और ये बाइक अब तक केवल 35,000 किलोमीटर चली हुई है।

यह भी पढ़े:- इस नई स्टेज डांसर ने उढ़ाये सपना चौधरी के फैंस के होश, उनके कातिलाना डांस के आगे सपना भी है फैल

Bajaj Pulsar 180STD Specs

product jpeg 500x500 1

इस बाइक का इंजन 17.02 PS की पावर देती है। इस बाइक में 14.22 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इसका वजन भी 151 किलोग्राम ही है। Pulsar की इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ ही डिस्क ब्रेक दिए गए है। इसमें आपको ट्यूबलेस टायर भी दिए गए है।

Bajaj Pulsar RS200 Price, Mileage And Engine

popup images PulsarRS200 6 1

इसके अलावा दूसरी बाइक Bajaj Pulsar RS200 एक लाख रुपये में मिल रही है। 2018 मॉडल की ये Bike अब तक 8500 किलोमीटर चल चुकी है। उसमे आपको 199.5cc का इंजन दिया गया है, जो 24.5PS की पावर देता है और 18.6Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका वजन 164 किलोग्राम है और ये आपको 35 kmpl का एवरेज देती है।

Hero Splendor Plus IBS I3S

maxresdefault 2023 10 18T222043.732

तीसरे नंबर पर साल 2019 की Hero Splendor Plus IBS I3S बाइक है जो अब तक 6800 किलोमीटर चल चुकी है। फर्स्ट ओनर वाली इस Bike की कीमत 55,000 रुपये बताई जा रही है। इसमें 97.2cc का इंजन मिल रहा है जो 8.36PS की पावर और 8.05Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक दिए गए है और ये 80.6kmpl का शानदार माइलेज देती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular