HTML tutorial

घर की छत पर होगी लाखों की कमाई इस अनोखे फल की खेती से उत्पादन के साथ साथ मुनाफा भी होगा ताबड़तोड़

By
On:
Follow Us

आजकल जमीन न होने की वजह से खेती करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन जमाना बदल रहा है और खेती के नए तरीके आ रहे हैं. छत पर खेती (Terrace Farming) उसी का एक उदाहरण है. कई युवा इस तरह की खेती करके अच्छा कमा रहे हैं. कर्नाटक के किसान अपने घरों की छतों पर अनोखी खेती करके सुर्खियों में हैं.

यह भी पढ़े :- भीगे चना और किशमिश से हड्डियां बनेंगी बलशाली इसका सेवन सेहत के लिए होगा डबल धमाका

छत पर खेती करके कमाई कर रहे हैं कई लोग

इसी तरह कर्नाटक के उडुपी में रहने वाले किसान जोसेफ लोबो भी ऐसी ही खेती कर रहे हैं. उन्होंने अपने 1200 वर्ग फीट की छत पर बने बगीचे में जापान के मीयाजाकी आम (Japanese Miyazaki Mango) लगाए हैं. वैसे तो उनकी छत पर कई पेड़-पौधे लगे हैं. लेकिन लग्जरी फल मीयाजाकी आम चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़े :- खतरनाक लुक में Maruti की रापचिक कार Creta की उड़ायेंगी धज्जियां दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ जाने कीमत

लाखों में बिकता है ये आम

जापान का मीयाजाकी आम अपने औषधीय गुणों और मिठास की वजह से महंगा बिकता है. ये एक आम करीब दस हजार रुपये में बिकता है. वहीं डेढ़ से तीन लाख रुपये प्रति किलो के भाव में ये आम बिकता है. कर्नाटक के इस किसान ने साल 2023 में मीयाजाकी आम के पेड़ लगाए थे.

पहले साल नहीं मिली सफलता

पहले साल खराब मौसम की वजह से आम की फसल खराब हो गई थी. लेकिन इसके बाद भी लोबो ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करके आखिरकार मीयाजाकी आम उगाने में सफलता हासिल की. लोबो की छत पर लग्जरी मीयाजाकी आम के साथ-साथ वो ब्राज़ीलियन चेरी, शंकरपुरा चमेली, बीज रहित नींबू, सफेद जावा प्लम जैसे महंगे फलों से भी कमाई कर रहे हैं. इसके साथ ही खजूर, काली मिर्च, रुद्राक्ष, कपूर, केले जैसे कई औषधीय पौधे भी लगाए हैं.

jitu

नमस्कार मेरा नाम जितु देशमुख है मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ. ऑटोमोबाइल, मोबाइल और किसान समाचार में विशेष रूचि है दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment