Homeबिज़नेसघर पर ही करे कम लागत में बिजनेस शुरू, जिससे हफ्ते के...

घर पर ही करे कम लागत में बिजनेस शुरू, जिससे हफ्ते के हजारो तो महीने के लाखो में होंगी कमाई

घर पर ही करे कम लागत में बिजनेस शुरू, जिससे हफ्ते के हजारो तो महीने के लाखो होंगी कमाई, भारत में आज हर कोई युवा अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है। यह तक की जिन्होंने बड़ी बड़ी डिग्रियां लेकर रखी है वो भी आज के समय में बिजनेस ही करना चाहता है। और यदि आप भी उन्हीं लोगों में है तो आज हम आपके लिए एक नया शानदार बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं और आपको बता दें की यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा ही बनी रहती है और इसके प्रोडक्ट की डिमांड हर वर्ग के लोगों में रहती है चाहे फिर गांव हो या शहर इस प्रोडक्ट की हर जगह ही जबरदस्त डिमांड रहती है क्योकि आज हम बात कर रहे हैं साबुन बनाने की फैक्ट्री यानी साबुन के बिज़नेस के बारे में वही आपको बता दें की इस बिजनेस में मशीन की मदद से साबुन बनाई जाती हैं और इसके बाद उन्हें बाजार भेज दिया जाता है। जिससे आपको अच्छा मुनाफा होगा।

आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते है ये बिज़नेस

कम लागत में ऐसे शुरू करें साबुन का बिजनेस, होगा अच्छा मुनाफा - How to Start  a Soap Making Business know more about it

भारत में कई लोग अपने हथो से ही घर पर साबुन बनाकर बाजार में बेचते हैं जिससे उनको कही और जाना नहीं पड़ता और अच्छी कीमत भी मिल जाती है। और अच्छी बात ये है कि छोटे स्तर पर भी इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है और आपको तो पता ही होगा की आज के समय में साबुन की डिमांड छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों, कस्बों और गावों में भी काफी ज्यादा होती है और ऐसे में साबुन बनाने का बिजनेस आपके लिए काफी मुनाफे वाला बिज़नेस साबित हो सकता है क्योकि बहुत कम पैसों में आप साबुन की फैक्‍ट्री खोल सकते है और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मोदी सरकार की मुद्रा स्कीम के तहत 80 फीसदी लोन लिया जा सकता हैं और मुद्रा स्कीम के तहत लोन लेने के कई सारे फायदे हैं।

यह भी पढ़े – लॉन्‍ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहता है! तो सोना में निवेश करने से पहले जान लीजिये ये 3 बातें 

image 249

आसानी से ले सकते है बैंक लोन

यदि आप 18 साल से अधिक उम्र के है तो आप आसानी से आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। जिसके लिए बैंक से लोन भी आपको मिल जाएगा। आपको बता दें की साबुन बनाने की मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट लगाने में कुल 15,30,000 रुपए का खर्चा आएगा और इसमें यूनिट की जगह, मशीनरी, तीन महीने का वर्किंग कैपिटल शामिल रहेगा और इस 15.30 लाख रुपये में से आपको सिर्फ 3.82 लाख रुपए ही खर्च करने होंगे क्योकि बाकी की रकम आप मुद्रा स्‍कीम के तहत लोन के तौर पर ले सकते हैं और साबुन बनाने की यूनिट लगाने के लिए आपको कुल 750 वर्ग फीट की जरूरत पड़ेगी और इसमें 500 वर्गफीट ढका हुआ और बाकी बिना ढका हुआ रेहगा वही सभी तरह की मशीनों समेत इसमें 8 तरह के उपकरण की जरुरत पड़ेगी और प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, इन मशीनों को लगाने में कुल 1 लाख रुपए का ही खर्च आएगा।

image 251

यह भी पढ़े – स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट करने पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, एक साल में इसने दिया 38% से ज्यादा का रिटर्न

साबुन की बाजार में कैसी कैटेगरी है

लॉन्ड्री सोप
ब्यूटी सोप
मेडिकेटेड सोप
किचन सोप
परफ्यूम्ड सोप
आप मांग और बाजार को ध्यान में रखते हुए इनमें से किसी भी कैटेगरी को चुन सकते है और अपने उत्पाद को तैयार कर सकते हैं।

हर हफ्ते कर सकते है 50000 रुपए से ज्यादा की कमाई

आज के समय में सरकार ने भी बिजनेस करने के लिए बहुत सारी योजनाए निकल दी है, जिसमे केंद्र सरकार के मुद्रा स्कीम प्रोजेक्ट प्रोफाइल के अनुसार आप 1 साल में करीब 4 लाख किलो का कुल प्रोडक्शन कर सकते है और इसकी कुल वैल्यू करीब 47 लाख रुपये होगी और यदि इस बिज़नेस में सभी तरह के खर्च और अन्य देन दारियों के बाद आपको 6 लाख रुपए सालाना यानी हर महीने 50,000 रुपए का शुद्ध मुनाफा हो सकता है| इसलिए आज के युवा नौकरी को छोड़ कर बिजनेस करना ज्यादा पसंद क्र रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular