Homeबिज़नेससोने-चांदी रेटGold Price: सोने के दामों ने छुए आसमान कीमत में देखी गयी...

Gold Price: सोने के दामों ने छुए आसमान कीमत में देखी गयी उछाल, जानिए ताज़ा रेट

Gold Price: सोने के दामों ने छुए आसमान कीमत में देखी गयी उछाल, जानिए ताज़ा रेट, शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीचे सोने के दामों में रिकॉर्ड उछाल देखा जा रहा है. सोना एक बार फिर नए रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है. गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र में सोना एमसीएक्स पर 58,826 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है. फिलहाल सोना 1.29 फीसदी या 748 रुपये के उछाल के साथ 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

ये भी पढ़िए: Adani Enterprises ने वापिस लिया एफपीओ, निवेशकों को लौटाया जायेगा पैसा

देखने को मिली तेज़ी

गुरुवार को ट्रेडिंग शुरु होने के साथ ही सोना 58,826 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला जो अब 58,700 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. सोने के ही तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी है. चांदी 11 महीने के हाई 71,500 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.

एक महीने में ही कीमत में 4 हजार का उछाल

घरेलू बाजारों में सोने के दामों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और घरेलू मांग के चलते सोने का भाव में बीते 4 महीनों में 9000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का उछाल देखने को मिला है. साल 2023 में बीते एक महीने में ही सोने की कीमतों में 4000 रुपये का उछाल आ चुका है.

>

ग्लोबल राजनीतिक और आर्थिक हालात के चलते सोने के दामों में आने वाले दिनों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है. मंदी की चिंता, महंगाई और क्रिप्टो एसेट्स की मांग में कमी के चलते भी सोने की कीमतों में तेजी है. कई जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोना 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को भी छू सकता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

इस नम्बर पर दे मिस्ड कॉल

आर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलटी के खुदा रेट जानना चाहते है तो 8955664433 पर कॉल सकते है। कुछ ही टाइम में आपको SMS के जरिये से दाम देखने को मिल जायेंगे। वहीं आपको बता दें कि आप लगातार अपडेट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.ibja.com या ibjarates.com पर जा कर टेट्स देख सकते है।

ये भी पढ़िए: Business Idea: इस तरह वर्टिकल फार्मिंग करके कमाए लाखो रुपए, 1 एकड़ में खेती…

हॉलमार्क का रखें ध्यान

लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular