किसानो के लिए अच्छी खबर,DAP और Urea के नए भाव जारी, अब यूरिया खाद की इतने में मिल रही एक बोरी,किसान भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि डीएपी अभी भैया खातों में एक बॉडी का दाम में भारी गिरावट आई है इसके चलते अब किसान भाई लोग खाद की किल्लत नहीं होगी बराबर उनको खाद मिलेंगे साथ ही साथ काम दामों पर अब मिलेंगे तो आपने अपने शहर का क्या भाव है 1 बोरी डीएपी यूरिया खाद का इस पोस्ट में बताया जाएगा इसलिए ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें !
DAP Urea Today Rate
डीएपी यूरिया आज के भाव मार्फेड भोपाल द्वारा FPO को फर्टिलाइजर खाद देना बंद कर दिया है। इसे इससे FPO से जुड़े कृषकों में आक्रोश है। किसान अपनी इस परेशानी को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, ताकि किसानों के लिए खाद मिल सके।वर्तमान में यूरिया खाद सिर्फ सेवा सहकारी संस्थाओं सोसायटी के पास आ रहा है , लेकिन यह भी पर्याप्त नहीं है। जिसके कारण किसान मजबूरन अभी से 400 से 500 रुपए तक में यूरिया खाद की एक बोरी खरीदने पर मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें :- Business Idea : हर महीने 2 लाख रुपए की हो सकती है कमाई, सिर्फ 40000 लगाकर शुरू करे ये बिजनेस

किसानो के लिए बड़ी खबर, Big news for farmers
DAP और Urea के नए रेट जारी,जाने इतने में मिलेगी यूरिया खाद की एक बोरी ?
केंद्र सरकार द्वारा यूरिया की कीमत निश्चित कर दी गई है। यूरिया एवं अन्य उर्वरकों के दाम को लेकर सरकार ने किसानों को राहत प्रदान की है हालांकि यह राहत कालाबाजारी के कारण ना के बराबर है क्योंकि सरकार द्वारा नाम पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पाता है मजबूरन किसानों को ऊंचे दाम में कालाबाजारी और से खाद खरीदना पड़ता है। यूरिया, DAP और NPK के नए भाव यह है।भारतीय कंपनी इफको (IFFCO) ने इस खरीफ सीजन के लिए खाद और उर्वरकों की नए भाव जारी किए है।
किसानों को अलग-अलग बोरी पर अलग-अलग दी कीमत
यूरिया- 266.50 रुपए प्रति बोरी (45 किलो)
MOP- 1,700 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )
DAP- 1,350 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )
NPK- 1,470 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )
बिना सब्सिडी के यह भाव रहेंगे
यूरिया- 2,450 रुपए प्रति बोरी ( 45 किलो )
NPK- 3,291 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
DAP- 4,073 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )