Google for India 2023 के 9वां एडिशन इवेंट गुरूवार को नई दिल्ली में आयोजित किया गया। गूगल ने अपने एनुअल इवेंट में एलान किया है की पिक्सल सीरीज़ स्मार्टफोन और क्रोमबुक को अब भारत में ही बनाया जायेगा। ये फ़ोन 2024 से मार्केट में आएंगे। ख़ास बात यह है कि ये मेक इन इंडिया के तहत गूगल का एक बड़ा कदम है। इस इवेंट में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने भी भाग लिया।
हाल ही में लॉन्च हुआ था गूगल पिक्सेल फ़ोन
गूगल ने 4 अक्टूबर 2023 को पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो फोन को भारत में लॉन्च किया था। इस फ़ोन में बेहतरीन फीचर्स सिक्योरिटी अपडेट, OS अपडेट, फीचर ड्रॉप और AI इनोवेशन भी आपको मिलेगा। Google Pixel 8 की शुरुआती कीमत 75,999 रुपये है और Pixel 8 Pro की कीमत 1,06,999 रुपये है।
पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो के फीचर्स

पिक्सल 8 : इसमें 6.2 इंच का FHD+ Acuta OLED Display है, डिस्प्ले या स्क्रीन 60Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। कैमरा की बात करे तो रियर 50MP + 12MP दिया गया है और फ्रंट कैमरा : 10.5MP का है, 8GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज है।
पिक्सल 8 प्रो : इसमें 6.7 इंच का Super Acuta FHD+ डिस्प्ले है , जो 60 – 120Hz (LTPO) रिफ्रेश रेट और 2400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। वहीं 50MP + 48MP + 48MP और
सेल्फी कैमरा 10.5MP है,12GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज है।
भारत में बनेगा क्रोमबुक (Chromebook)

गूगल ने एचपी के साथ पार्टनरशिप के तहत भारत में ही किफायती लैपटॉप का निर्माण करने जा रहा है। Google डिवाइस Chrome OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे, जो की Windows और macOS पर काम करने वाले लैपटॉप से बहुत सस्ते होने का दावा किया जा रहा है।
भारत में बढ़ रही है स्मार्टफोन की डिमांड
भारत एक अधिक जनसंख्या वाला देश है इसलिए भारत में स्मार्टफोन यूजर्स भी बहुत ज्यादा है। भारत में Pixel 8 और Pixel Watch 2 को लान्च के बाद काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी और आपको बता दें की 2022 में भारत ने 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन के मामले में तीसरे स्थान पर है। गूगल ने दावा की 35 करोड़ से ज्यादा भारतीय डिजिटल तरीके से लेनदेन कर रहे है।ऐसे में फ़ोन की बढ़ती डिमांड को देख गूगल ने भारत में ही स्मार्टफोन बनाने का ऐलान कर दिया है।