लौकी की खेती किसानो को कर देंगी मालामाल, कम लागत में होगा जबरदस्त मुनाफा, हम आपको बता दे की लौकी पूरे साल उगाई जाने वाली एक ऐसी सब्जी है जिसकी खेती बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र सहित पूरे भारत में की जाती है. मार्केट में यह 20 से 30 रुपये किलो बिकती है. लौकी खाने से शरीर को प्रयाप्त मात्रा में विटामिन्स और पोशक तत्व मिलते हैं. ऐसे लौकी में विटामिन ए, कैल्शियम, विटामिन सी, आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम और जिंक भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यही वजह है कि यह मार्केट में सालों बिकता है।
लौकी की पूसा नवीन किस्म करायेगी बम्पर कमाई
अगर किसान लौकी की पूसा नवीन किस्म की खेती करते हैं, तो बंपर कमाई कर सकते हैं. ऐसे तो सभी सब्जियों की तरह लौकी की भी कई किस्में हैं, लेकिन पूसा नवीन की बात ही अलग है. यह लौकी की एक उन्नत किस्म है. इस किस्म को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने विकसित किया है।
यह भी पढ़े:- खजूर के खास गुण हड्डियों को बनायेगे लोहे जैसा मजबूत, फुर्ती और तंदुरुस्ती देख सब कहेगे “द ग्रेट खली”
जानिए पूसा नवीन किस्म की खासियत
पूसा नवीन के फल 40 सेंटीमीटर तक लंबे होते हैं. बुवाई करने के 55 दिन बाद आप इससे लौकी तोड़ सकते हैं. पूसा नवीन किस्म एक ऐसी किस्म है जिसकी खेती खरीफ और जायद दोनों किस्म में कर सकते हैं. इस किस्म की खासियत है कि इसकी लौकी जल्दी खराब नहीं होती है. यानि कि अगर अब दूसरे राज्य में इसे इम्पोर्ट करेंगे तो क्वालिटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. और मार्केट में असानी से पूसा नवीन के बीज भी मिल जाते हैं।
लौकी की पूसा नवीन किस्म की खेती
हम आपको बता दे की अगर आप पूसा नवीन की खेती करना चाहते हैं, तो सबसे पहले खेत की अच्छी तरह से जुताई कर लें. इसके बाद खेत में जलनिकासी की अच्छी व्यवस्था करें. क्योंकि जलभराव होने के बाद फसल खराब हो सकती है. ऐसे दोमट मिट्टी में पूसा नवीन की फसल तेजी के साथ ग्रोथ करती है. यह एक ऐसी किस्म है, जो पाले और गर्मी दोनों मौसम को असानी से सहन कर लेती है. बता दें कि अन्य फसलों की तरह लौकी की फसल को उकठा, फल मक्खी, चुर्णी फफूंदी और लाल कीड़ा जैसे रोगों का खतरा रहता है. खास कर इसकी जड़ों पर कीटों के हमले का खतरा बना रहता है. ऐसे में किसान भाई इन कीटों से बचाने के लिए कीटनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:- जान लीजिये ये 8 तरीके, अजवाइन का इस्तेमाल आपकी जिंदगी में बहुत ही महत्वपूर्ण, जानिए अजवाइन की खासियत
जानिए 100 ग्राम बीज की कीमत
किसानो को लौकी की खेती कर देंगी मालामाल, कम लागत में होगा जबरदस्त मुनाफा, जाने कैसे करे खेती, पाले और गर्मी दोनों मौसम को असानी से सहन कर लेती है। मार्केट में पूसा नवीन के 100 ग्राम बीज की कीमत 41 रुपये है.वही अगर आप चाहें, तो ऑनलाइन भी बीज खरीद सकते हैं।