HTML tutorial

Guinness Book – आदित्य पचौली का गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकार्ड

By
On:
Follow Us

अब तक का सबसे बड़ा साफा बांधने का रचा था कीर्तिमान

Guinness Bookबैतूल। नगर के युवा अधिवक्ता आदित्य पचौली ने दुनिया का सबसे लंबा साफा बांधकर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड को अपने नाम दर्ज करा लिया है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें ईष्टमित्रों, शुभचिंतकों, परिचितों, गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है। श्री पचौली के इस विश्व रिकार्ड से जिलेवासी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जिले में पहली बार किसी व्यक्ति को इतनी बड़ा सफलता प्राप्त हुई है।

132 मीटर लंबे कपड़े का बांधा था साफा | Guinness Book

आदित्य पचौरी ने गत दिवस गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए नगर के छत्रपति शिवाजी महाराज ओपन आडिटोरियम में 132 मीटर लंबे और 2.61 मीटर चौड़े कपड़े का साफा एक पानी की टंकी पर बांधने का रिकार्ड बनाकर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के लिए भेजा था। इस रिकार्ड को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के अधिकारियों द्वारा प्रमाणित पाए जाने पर वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज किया है।

14 साल से बांध रहे हैं साफा

पिछले 14 साल से साफा बांधने का कार्य कर रहे आदित्य पचौली ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए 2020 में अप्लाई किया था। उनकी एप्लीकेशन 2021 में एक्सेप्ट की गई और एटेम्पट के लिए 26 अगस्त 2022 का दिन तय किया गया था।

इसी के तहत आदित्य ने ओपन ऑडिटोरियम में 26 अगस्त 2022 को सबसे पहले सिर पर सबसे फास्ट साफा बांधने का अटेंप्ट किया। जिसका क्राइटेरिया अधिकतम 20 सेकेंड का था। आदित्य ने 4.7 मीटर लंबा कपड़ा ( जिसका साढ़ेे चार मीटर से ज्यादा क्राइटेरिया था)और 0.84 मीटर चौड़ाई के कपड़ेे का साफा मात्र 17 सेकेंड 4 माइक्रो सेकेंड में बांध दिया। हालंाकि यह रिकार्ड दर्ज नहीं हो सका है।

750 लीटर की टंकी पर बांधा था साफा | Guinness Book

बड़ा साफा बांधने के लिए गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के लिए दिए क्राइटेरिया को ध्यान रखते हुए एटेम्पट किया गया था। इसमें कपड़ा-345.25 स्केवयर मीटर(250 वर्ग मीटर का क्राइटेरिया)132.28 मीटर लंबाई, 2.61 मीटर चौड़ाई का कपड़ेे का उपयोग किया गया था।

आदित्य ने इस बड़े साफा को 750 लीटर की पानी की टंकी पर मात्र 49 मिनिट 4 सेकेंड के समय मे बांधकर कर रिकार्ड बनाया था। इस साफ की ऊंचाई 0.9मीटर, साफे का व्यास 1.1 मीटर साफे के फर की ऊंचाई 0.35 मीटर और साफे का परिमाप 3.6 मीटर था।

इनका मिला था प्रोत्साहन

साफा के मेजरमेंट के लिए सर्वेयर के रूप में इंजीनियर प्रखर पगारिया (एमटेक), नीतीश हरोडे, विनोद जयसिंगपुरे (अधिवक्ता) द्वारा लगातार इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया था। रिकार्ड बनाने के लिए कितना समय लगा इसके लिए टाइम कीपर के रूप में बलदेव अरोरा, अजय भार्गव, रानू वर्मा मौजूद थे ।

साफा स्पेशलिस्ट विनोद गावंडे, सागर श्रीवास की उपस्थिति में इस बड़ेे साफे को बांधा गया था। इस पूरे एटेम्पट की वीडियो और फोटोग्राफी जिले के प्रसिद्ध फोटोग्राफर रानू हजारे उनके सहयोगी बादल मोटवानी के साथ पवन पवार ने की थी।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment