Gujarat Elections: गुजरात के नए CM बने भूपेंद्र पटेल किया शपथ ग्रहण और जारी की विधायकों लिस्ट, गांधीनगर में हुए शपथ ग्रहण समारोह में कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावरिया, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, मुलु भाई, हर्ष संघवी, जगदीश विश्वकर्मा, चंदन सिंह, भानुबेन बावरिया ने मंत्री पद की शपथ ली। पढ़िए पूरी लिस्ट
Gujarat Election
गुजरात में भूपेंद्र पटेल 2.0 की शुरुआत हो गई। रिकॉर्ड जीत के बाद भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद बारी-बारी से 16 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली। इनमें कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावरिया, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, मुलु भाई, हर्ष संघवी, जगदीश विश्वकर्मा, चंदन सिंह, भानुबेन बावरिया मुख्यरूप से शामिल रहे। नीचे देखिए पूरी लिस्ट।
गुजरात की सत्ता में भाजपा का यह लगातार सातवां कार्यकाल है। गांधीनगर में हुए भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, अन्य केंद्रीय मंत्रियों समेत संत समाज के लोग शामिल हुए। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में ऐतिहासिक रूप से 53 फीसदी वोट हासिल करने के साथ ही भाजपा ने 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की। गुजरात के इतिहास में इतनी सीटें कभी किसी पार्टी को नहीं मिली। पढ़िए शपथ ग्रहण का अपडेट
Gujarat Cabinet List
- कनुभाई देसाई
- ऋषिकेश पटेल
- राघवजी पटेल
- बलवंतसिंह राजपूत
- कुंवरजी बावलिया
- मूलोभाई बेरा
- कुबेर डिंडोर
- भानुबेन बाबरिया
- हर्ष संघवी
- जगदीश विश्वकर्मा
- पुरुषोत्तम सोलंकी
- बच्चूभाई खाबाद
- मुकेश पटेल
- प्रफुल्ल पंसेरिया
- भीखूसिंह परमार
- कुंवरजी हलपति