Banana Face Mask: गुलाब सा कोमल चेहरा पाने के लिए, आज ही केले से बनाये ये खास Face mask आप सभी तो जानते ही है की केला एक बहुत ही पौष्टिक फल है। जो हमारी सेहत के साथ साथ त्वचा के लिए भी बेहद लाभकारी माना जाता है। अगर आप भी अपने चहरे की रौनक को बरक़रार रखना चाहते है तो केले को स्किन केयर में शामिल कर ले।ऐसे में आज हम आपके लिए केला फेस मास्क लेकर आए हैं.
लम्बे समय तक दिखोगे जवां

आप तो जानते ही है की केले में मौजूद फइबर्स त्वचा की इलास्टिसिटी को बढ़ाने में सहायक होता है. केले में विटामिन-C भारी मात्रा में उपस्थित रहता है। जो आपको लंबे समय तक जवां दिखाने में सहायक होता है. इसके अलावा केला आपकी त्वचा को गहराई से साफ करने का गुण रखता है, जिससे आपकी चहरे की रंगत में सुधार होता है जोकि आपको कोमल, निखरी और जवां त्वचा पाने में मदद करता है, तो आईये जानते हैं केला फेस मास्क बनाने की विधि-
यह भी पढ़े: Hair Care Tips: बालो को जड़ से मजबूत कैसे बनाये? देखे इसका बेहद अच्छा नुस्खा
इन तीन चीजों से मिलकर तैयार होगा फेस मास्क
- 2 पके हुए केले
- 2 चम्मच शहद
- कुछ बूंदें नींबू का रस
गुलाब सा कोमल चेहरा पाने के लिए, आज ही केले से बनाये ये खास Face mask
फेस पैक तैयार करने की विधि

केले का फेस मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले 2 पके केलों को छीलकर उनको अच्छी तरह से एक बाउल में अ मैश कर लें. फिर इसमें लगभग 2 चम्मच शहद मिलाये .साथ ही कुछ बुँदे नींबू का रस मिलाये. अब इन सभी चीजों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें. बस अब आपका केला फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है. इसे लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ़ कर ले.
यह भी पढ़े: आज ही घर लाये यह रंगीन सब्जी, जिसमे छुपा है सेहत का खजाना, जाने पूरी जानकारी
इस तरह लगाए चेहरे पर
- अब आप इस तैयार हुए फेस मास्क को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें.
- इसको करीब 10 से 15 मिनट तक चहरे पर लगाकर सुखाएं.
- इसके बाद आप कॉटन की मदद से चेहरे को साफ कर लें.फिर पानी से धो ले।
- अच्छे परिणाम के लिए आप इस फेस मास्क को हफ्ते में लगभग 2 बार जरूर उपयोग करे।