Homeराशियोंगुरु चन्द्रमा की युति से बना नवपंचम राजयोग, इन 3 राशियों के...

गुरु चन्द्रमा की युति से बना नवपंचम राजयोग, इन 3 राशियों के लोगो की चमकेगी किस्मत, होगी पैसे की झमाझम बरसात

Navpancham Rajyog: गुरु चन्द्रमा की युति से बना नवपंचम राजयोग, इन 3 राशियों के लोगो की चमकेगी किस्मत, होगी पैसे की झमाझम बरसात हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का एक विशेष महत्वपूर्ण स्थान है इसका मनुस्य के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है, शास्त्र में ग्रहों के गोचर को बेहद अहम माना गया है. कई बार ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से भारी राजयोग का भी निर्माण होता है. वहीं, कई बार दो या तीन ग्रहों की युति से भी राजयोग बनते हैं. कई राजयोग काफी शुभ माने जाते हैं.

सोई हुयी किस्मत को जगा देता है यह राजयोग

rashi 2

ग्रहो की युति के कारन इस राजयोग का प्रभाव जिन राशियों पर भी पड़ता है, उनकी सोई किस्मत जाग जाती है और सफलता उनके कदम चूमने लगती है. ऐसा ही एक योग नवपंचम राजयोग है. आपको बता दे की देवगुरु बृहस्पति और चंद्रमा की युति से 3 फरवरी को इस राजयोग का निर्माण हुआ था. इसे ज्योतिष शास्त्र में विशेष शुभ फलदायी माना गया है. इस राजयोग से 3 राशि के जातको को मिलेगा जमकर लाभ।

यह भी पढ़े: Aaj ka Rashifal 6 /Feb/2023: आज का दिन इन राशियों के लिए है बेहद खास, बरसेगी माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा

मिथुन राशि के जातकों

चन्द्रमा और गुरु की युति से बना यह नवपंचम राजयोग मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ परिणामों की झमाझम बरसात करने वाला साबित होगा. इस राजयोग से नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिलेगी, जिससे प्रसन्नता का अनुभव होगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. लंबे समय से अटका हुआ धन वापस मिलेगा और अचानक धन लाभ होगा. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

गुरु चन्द्रमा की युति से बना नवपंचम राजयोग, इन 3 राशियों के लोगो की चमकेगी किस्मत, होगी पैसे की झमाझम बरसात

कन्या राशि के जातकों

shukrgrah gochar
>

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चन्द्रमा और गुरु की युति से बना यह नवपंचम राजयोगकन्या राशि के जातकों के लिए यह योग अनुकूल रहेगा. निवेश करने के लिए यह समय बेहद उत्तम रहेगा. पहले से किये गए निवेश से अब फायदा मिलने का समय आ गया है. दांपत्य जीवन में संबंध मधुर बने रहेंगे. कारोबारियों कोहोगा तगड़ा मुनाफा। साथ ही नए आमदनी के स्रोत मिलेंगे।

यह भी पढ़े: Rashifal: राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है जैसे की, यह राशि होने वाली है विशेष

मेष राशि के जातकों

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार गुरु और चंद्रमा ने आपस में युति करकर जिस नवपंचम राजयोग का निर्माण किया है. वह मेष राशि के जातकों के लिए बेहद लाभकारी और विशेष फलदायी साबित होगा.इसके साथ ही मेष राशि के जातको को उनका भाग्य साथ देगा, जिससे भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकते है.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular