Madhypradesh News: ग्वालियर की नर्स ने लिखी मामा शिवराज को चिट्ठी, बेटी संग इच्छामृत्यु की मांगी अनुमति, जाने वजह राज्य के ग्वालियर जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है,ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में पदस्त एक नर्स ने CM शिवराज सिंह से इच्छा मृत्यु की मांग की है। इसके साथ ही नर्स ने हॉस्पिटल के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए है। इसके साथ ही नर्स पूनम सरंकर ने अपनी तीन साल की बेटी समेत इच्छा मृत्यु की मांग मामा शिवराज से की है।
मुख्यमंत्री से 15 दिनों के भीतर मॉंगी इच्छामृत्यु की अनुमति
हॉस्पिटल के अधिकारियो की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित नर्स ने मांग कि मुख्यमंत्री को 5 अप्रैल को पत्र लिखकर कहा की या तो मुझे 15 दिनों के भीतर इच्छामृत्यु की अनुमति दें या उन अधिकारियों को हटा दें। मूल रूप से इंदौर की रहने वाली पूनम सरंकर वर्तमान में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।
यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश सरकार ग्राम पंचायत रोजगार सहायकों के मानदेय में करेगी बढ़ोतरी
ग्वालियर की नर्स ने लिखी मामा शिवराज को चिट्ठी, बेटी संग इच्छामृत्यु की मांगी अनुमति, जाने वजह
माता पिता और बेटी के साथ रहती है पूनम
आपको बता दे की पीड़िता पूनम अपनी एक छोटी सी बेटी और माता-पिता के साथ ग्वालियर में किराए के मकान में रहती है, और उसका पति इंदौर में छोटा-मोटा व्यवसाय चलाकर जीवन यापन करता है। वह अधिकारियो की प्रताड़ना से तंग आ चुकी है।
यह भी पढ़े: दर्दनाक मौत: गेंहू की थ्रेशरिंग करते समय युवक के उड़े फ़रख़च्चे, बोरी में भरकर लाया शव
डीन और अधीक्षक ने किया दुर्व्यवहार
पीड़िता पूनम ने जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ पर आरोप लगाया है की वे उसका वेतन नहीं दे रहे थे और साथ ही गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अक्षय निगम पर भी उसने दुर्व्यवहार का आरोप लगया है। कहा की इन अधिकारियो का दुर्वव्हार सहन नहीं आकर सकती।