HomeदेशH3N2 Virus: देश में हुई खतरनाक वाइरस की इंट्री, मचा रहा है...

H3N2 Virus: देश में हुई खतरनाक वाइरस की इंट्री, मचा रहा है कोहराम, जाने बचाव के तरीके

H3N2 Deaths: H3N2 Virus: देश में हुई खतरनाक वाइरस की इंट्री, मचा रहा है कोहराम, जाने बचाव के तरीके देश में बार बार बदल रहे मौसम के कारण एक गंभीर वायरलने दस्तक दे दी जी जिसके मामले देश में तेजी से बढ़ रहे है. अब तक इस वायरस के चपेट में आने से कर्नाटक और हरियाणा में 1-1 मौते हो चुकी है. देश में इस वायरस से ग्रसित लोगो की संख्या 90 से अधिक है. वहीं देश में कोरोना वायरस के मरीजों की तादात बढ़कर 3 हजार से अधिक हो गई है. H3N2 वायरस के कारण फ़ैल रहा यह वायरल फीवर जानलेवा साबित हो सकता है.

बेंगलुरु के 82 वर्ष के व्यक्ति की हुयी मौत

images 2023 03 10T170453.716

देश के कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में जिस आदमी की मौत हुई, उसकी उम्र 82 वर्ष थी. डॉक्टरों के अनुसार ऐसे लोग जिनकी उम्र ज्यादा है,जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है, जैसे दिल के मरीज, किडनी की बीमारी, बेकाबू डायबिटीज या किसी और प्रकार के ऐसी बीमारी, ऐसे लोगों को H3N2 virus बहुत ही खतरनाक है।

यह भी पढ़े: Share Market: Sensex इन शेयरों में आया बड़ा उछाल, ICICI, SBI सहित इन कंपनियों के शेयरों में हुयी शानदार कमाई

H3N2 virus के लक्षण

H3N2 virus के प्रमुख लक्षण इस प्रकार है जैसे की ठंड लगना, खांसी और गले में खराश जैसे लक्षण आम लक्षण भीं इस बीमारी का संकेत है. कर्णाटक में हुयी इस मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलूर और आसपास के क्षेत्रों में जाँच करवा रही हैं. इन सभी लक्षणों वाले लोगों से स्वाब के नमूने लिए जा रहे हैं और टेस्ट के लिए भेजे जा रहे हैं. विभाग की और से लोगों में जागरुकता पैदा की जा रही है।

H3N2 Virus: देश में हुई खतरनाक वाइरस की इंट्री, मचा रहा है कोहराम, जाने बचाव के तरीके

पुरे राज्य में लगभग 50 से अधिक मामले सामने आये है।

>

जानकारी के अनुसार आपको बता दे की पूरे राज्य में H3N2 virus के 50 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जिसमे से अकेले हसन जिले में 6 मामलों की पुष्टि हुई है. राज्य सरकार ने इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

15 साल से कम उम्र के बच्चो को है अधिक खतरा

images 2023 03 10T170458.426

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने बताया की 15 साल से कम उम्र के बच्चों कोH3N2 वेरिएंट से ज्यादा खतरा होता है. यह वाइरस 60 साल से ऊपर के लोगों को भी संक्रमित करता है. गर्भवती महिलाओं को भी सजग रहने की सलाह दी है। कोरोना की वैक्सीन कुछ हद तक H1N1 से तो सुरक्षा देती है. लेकिन H3N2 के लिए फ्लू वैक्सीन लगाने का सुझाव दिया गया है।

नहीं थम रहा वायरस का कहर

डॉक्टरों के अनुसार लगभग 15 से 20 दिन में इस वायरस का प्रकोप कम हो सकता है, मौसम में हो रहा अचानक बदलाव से थम सकेगा वायरस का कहर लेकिन इस बारे में अभिउ कुछ पकक्का कहा नहीं जा सकता है।

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने पेश किया अपना पहला बजट, किसानों और महिलाओ के लिए है बेहद खास

मास्क और सैनिटाइजर का करे उपयोग

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है इस वायरस से बचने के लिए आपको मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए जो इस खतरनाक वायरस H3N2 से बचाव कर सकता है. इस बीमारी का टेस्ट भी वैसे ही किया जाता है जैसे कोरोनावायरस टेस्ट होता है. नाक से और गले से सैंपल की जाँच करने के बाद इस वायरस के होने की पुस्टि की जाती है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular