Homeदेश-विदेश की खबरेंदेश की न्यूज़1.9 बिलियन डॉलर का था नेट वर्थ , फिर भी हो गई...

1.9 बिलियन डॉलर का था नेट वर्थ , फिर भी हो गई जेल, जानिए नरेश गोयल की इस दिलचस्प कहानी के बारे में

1.9 बिलियन डॉलर का था नेट वर्थ , फिर भी हो गई जेल, करोड़ों में खेलता था जो इंसान वो आज है जेल की सलाखो के पीछे जी हा हम बात कर रहे है नरेश गोयल की। बैंक फ्रॉड के मामले के चलते उनको ईडी ने किया गिरफ्तार। नरेश गोयल ने बहुत कठिनाई का सामना करके किया था बिज़नस स्टार्ट अपनी माँ से लिए थे पैसे उधार फिर किया जेट एयरवेज की शुरवात। इनके बिज़नस की नेट वर्थ की बात करे तो जेट एयरवेज के आईपीओ के बाद फोर्ब्स ने नरेश गोयल की नेट वर्थ 1.9 बिलियन डॉलर थी. लेकिन किसी कारन से उनकी कंपनी का पतन हो गया और इसके चलते उनके सितारे गर्दिश में आ गए आइये जानते हो इनके जेट एवरेज के मालिक से लेकर आसमान से जमीन पर आने तक का सफर।

सन 1967 में थी 300 रूपये की नौकरी

दिसंबर 1949 को हुआ था नरेश गोयल के पिता का जन्म पंजाब संगरूर में , गोयल के पिता आभूषण का करते थे व्यापार उनके पिता के देहांत के बाद जब वह 11 साल के थे तब उन का परिवार बड़ी परेशानी से गुजर रहा था उस समय सरकार और बैंको की कारवाही के दौरान गोयल परिवार की सारी सम्पति चली गई उसके बाद गोयल परिवार पे संकटो का पहाड़ टूटने लगा उनके मामा ने ही उनकी पढ़ाई लिखाई का सारा खर्च उठाया उनकी पढ़ाई काम्पलेट होने के बाद 1967 में उन्‍होंने एक ट्रैवल एजेंसी में पैसे लेन देन ( कैश‍ियर) की नौकरी की उनकी तनखा थी 300 रूपये माह।

1.9 बिलियन डॉलर का था नेट वर्थ , फिर भी हो गई जेल, जानिए नरेश गोयल की इस दिलचस्प कहानी के बारे में

कई सारी इंटरनेशनल कम्पनीयो में किया काम , फिर भी हुआ नुकसान

उसके बाद एक रौशनी की किरण दिखाई दी और वे लेबनानी इंटरनेशनल एयरलाइंस के लिए जीएसए ट्रैवल एजेंसी से जुड़ गए 1967-1974 के बीच गोयल ने कई विदेशी एयरलाइन के साथ जुड़कर ट्रैवल एजेंसी से जुड़ा काम सीखा कई देशो में यात्राएं की यात्राओ के दौरान भी वह काम सीखते चले गए उनकी महनत उनके डेड‍िकेशन के कारन उन्हें बड़ी उपलब्धि हाथ लगी उन्हें 1969 में इराकी एयरवेज के पीआर मैनेजर के रूप में न‍ियुक्‍त क‍िया गया उसी के साथ ये सिलसिला बंद नहीं हुआ उन्हें 1971 में गोयल रॉयल जॉर्डन एयरलाइंस (Royal Jordanian Airlines) में वह रीजनल मैनेजर बने उसके बाद 1974 तक इसी पद पर काम क‍िया. इस दौरान उन्‍होंने अलग-अलग काम का अनुभव लिया।

यह भी पढ़े:- एक छोटे शेड में करे इस नस्ल की गाय का पालन साल के 12 महीने देती है प्रतिदिन 35-40 लीटर दूध, मुनाफे का सौदा…

1974 में उन्होंने खुद के बिज़नस में कदम रखा

की अपनी ही ट्रैवल एजेंसी शुरू। एजेंसी शुरू करने के लिए उन्होंने अपनी माँ से पैसे उधार लिए और शुरू किया काम उन्होंने अपनी एजेंसी का नाम रखा जेटएयर . जेटएयर ने एयर फ्रांस ऑस्ट्रियन एयरलाइं और कैथी पैसिफिक एयरलाइन की स्लेस मार्केटिंग पर काम किया उसके बाद उनकी और एक अछि बुलंदी वह 1975 में फिलिप एयरलाइन के रीजनल मैनेजर बने और उन्‍होंने भारत में एयरलाइन के कमर्श‍ियल ऑपरेशन को संभाला.1991 में जब भारत सरकार ने ओपन स्काइज पॉल‍िसी का ऐलान क‍िया तो उन्होंने उनकी कंपनी का नाम चेंज कर दिया उसके बाद उन्होंने 1992 में एयरलाइन कंपनी शुरू की. ट्रैवल एजेंसी जेटएयर का नाम बदलकर उन्‍होंने जेट एयरवेज रख द‍िया।

1.9 बिलियन डॉलर का था नेट वर्थ , फिर भी हो गई जेल, जानिए नरेश गोयल की इस दिलचस्प कहानी के बारे में

1993 में शुरू की गईं जेट एयरवेज

जेट एयरवेज ने 1993 में किया याता यात शुरू उसके बाद बुलंदी तो रुकने का नाम नहीं ले रही थी 2004 तक जेट एयरवेज ने इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन शुरू क‍िया 2007 में एयर सहारा को टेकओवर करने के बाद तो सबसे बड़ा काम किया 2010 में जेट एयरवेज देश की सबसे बड़ी एयरलाइन थी कई साल तो सब कुछ नॉर्मल था लेकिन उनकी समस्या धीरे धीरे बढ़ने लगी कम्पनी में कुछ सही नहीं चल रहा था इसके चलते उन पर कई इंजाम लगे उनको अपने पद से हटना पड़ा।

यह भी पढ़े:- नए सेगमेंट में उतरी फोनपे, मिल सकता है बिमे का भी लाभ, अब शेयरों की भी कर सकते हैं खरीददारी, जानिए अपडेट

2019 में उठाना पड़ा ऐसा ,कदम पेरो तले खिसकी जमीन

2000 में उनके ऊपर आरोप भी थे की पीआईएल दायर की गई इसके चलते उनपे आरोप था की अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध है यह भी कहा गया दाऊद ने ही जेट एयरवेज की स्थापना की। उनके ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी लगा ईडी ने उन पर फेमा के तहत लगाया था यह मामला इसके बाद 2019 में उन्‍होंने अपनी पत्‍नी अनीता गोयल के साथ जेट एयरवेज के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया लेकिन उनकी समस्या जाने का नाम नहीं ले रही थी।

जानिए किन कारणों के चलते जाना पड़ा जेल

जेट एयरवेज का संचालक हुआ बंद प्रमोटर रहे नरेश गोयल पर ईडी ने कसा सिकंजा ईडी ने गोयल और कई अन्य के खिलाफ भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया द‍िल्‍ली से लेकर मुंबई उन के जो ठिकाने थे वह छपे मरी हुई और उनकी बड़ी मुस्किले जांच एजेंसी ने केनरा बैंक की शिकयत पर नया मामला दर्ज कर लिया कैनरा बैंक की तरफ से आरोप लगाया था की उन्होंने जेटी एयरवेज इंडिया के लिए 848 .86 करोड़ का कर्ज मंजूर किया था इसमें से अभी 538.62 करोड़ रुपये बाकी हैं अब उनकी गिरफ्तारी बैंक फ्रॉड के केस में की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular