होली खेलने से पहले रखें अपने बालों का इस तरह से ख्याल, देखें यह टिप्स

Pragya
2 Min Read

होली के मौके पर बालों का खास कर ख्याल रखना जरुरी होता है। क्योंकि रंग की वजह से बालों को बचना बहुत ज्यादा जरुरी है। कई बार रंग की वजह से हेयर फॉल की परेशानी भी हो जाती है। इसी वजह से होली की दौरान बालों का सबसे ज्यादा ख्याल रखना होता है ,नहीं तो बाल ख़राब भी हो सकते है। तो हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए है जिससे आप अपने बालों को होली के रंग से बचा सकते है। देखते है इन आसान टिप्स के बारे में,

होली के पहले करें ये काम

यह भी पढ़े –बालों की समस्या से है परेशान, करे विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल, जाने इसके फायदे

होली खेलने से पहले बालों को अच्छी तरह से धो लीजिये। और कंडीशनर का प्रयोग भी कर सकते है। इसी के साथ आप होली खेलने से पहले बालों पर तेल लगा लीजिये। बालों पर रंग का असर न हो। बालों पर हेयर सीरम का प्रयोग भी कर सकते है। होली के रंग से आपके बाल ख़राब न हो।

इन बातों का रखें ख्याल

यह भी पढ़े –पुरे साल रहती है इस बिजनेस की भारी डिमांड, शुरु कर हो सकते है मालामाल, जाने इस बिजनेस से फायदे

  • होली खेलने के बाल आप गर्म पानी की जगह ठंडे पानी का प्रयोग करना चाहिए। गर्म पानी की वजह से रंग का कलर और भी ज्यादा गहरा हो जाता है। और इस रंग को छुडाने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होती है।
  • बालों को धोने के लिए ऐसे शैम्पू का ही इस्तेमाल करना चाहिए। जिसकी वजह से बाल ड्राई नहीं होते है। वहीं बालों को शैम्पू से धोने के बाद आप कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपके बालों में कलर का असर न हो।
Share This Article