Good friday: हैप्पी गुड फ्राइडे… लिखना श्रीराम नेने को पड़ गया भारी, गुस्से से आग बबूला हुए नेटिजन्सबॉलीवुड की डांसिंग Queen कही जाने वाली बिंदास गर्ल माधुरी दीक्षित अक्सर सुर्ख़ियो में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस पति डॉ. श्रीराम नेने काफी सुर्खियों में नजर आ रहे है। दरअसल, हुआ ये की कल 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे पर श्रीराम नेने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसा ट्वीट शेयर किया, जिसे देख नेटिजन्स एक्टिव हो उठे और डॉ राम नेने को अपनी जरा सी चूक से ट्रोल्स का सामना करना पड़ गया।
माधुरी दीक्षित के पति ने किया ट्वीट
श्रीराम नेने ने बीते दिन एक ट्वीट कर लिखा, ‘हैप्पी और गुड फ्राइडे…उनके लिए जो इसे सेलिब्रेट करते हैं।’ इसी को देख ट्रोल्स का गुस्सा फूट पड़ा और सोशल मीडिया यूजर्स ने श्रीराम नेने को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े: संजय दत्त की बहन की अदाओं के आगे सभी अभिनेत्रियां हैं फेल, खूबसूरत अदाओं से नहीं हटेगी नजर
हैप्पी गुड फ्राइडे… लिखना श्रीराम नेने को पड़ गया भारी, गुस्से से आग बबूला हुए नेटिजन्स
‘गुड फ्राइडे’ पर शोक मानते है ईसाई धर्म के लोग
आपको बता दे की ईसाई धर्म के लोगो के लिए ‘गुड फ्राइडे’ का बेहद विशेष महत्व होता है। ईसाइयो के GOD ईसा मसीह को इस दिन सूली पर चढ़ाया गया था। इसलिए उनकी याद में लोग ‘गुड फ्राइडे’ पर शोक मनाया जाता है।
नेने की इस गलती से ट्रोल्स ने की उनकी जमकर खिचाई
वहीं, नेने की चूक ने उन्हें ट्रोल्स के निशाने पर ला दिया है। आपको बता दे की माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने ने इस दिन पर हैप्पी फ्राइडे लिख दिया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच गया है।
कमेंट बॉक्स में हुयी सवालों की बौछार
श्रीराम नेने के इस अनोखे ट्वीट से आहत हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सर गुड फ्राइडे कौन मनाता है? यह तो दुआएं मांगने का दिन होता है। इस दिन किसी प्रकार का कोई सेलेब्रेशन नहीं किया जाता है।’ दूसरे ने लिखा, ‘आपको ट्वीट करने से पहले थोड़ी जानकारी एकत्रित करनी चाहिए थी.