Homeमनोरंजन न्यूज़हार्दिक पांड्या की पत्नी अपनी अदाओं से कर देती है फैंस को...

हार्दिक पांड्या की पत्नी अपनी अदाओं से कर देती है फैंस को क्लीन बोल्ड, खूबसूरती में देती है अनुष्का शर्मा को टक्कर

भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर अपने प्रदर्शन के साथ ही अपनी सोशल लाइफ को लेकर भी खबरों में बने रहते हैं. पांड्या की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. आइए जानते हैं उनकी लव लाइफ के बारे में. हम आपको बता दे की टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने नतासा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) के साथ जनवरी 2020 में सगाई और 4 महीने बाद मई 2020 को शादी की थी। हम आपको बता दे की नतासा सर्बियाई मूल की डांसर, मॉडल और अभिनेत्री हैं। वे दिखने में बेहद ही सुंदर और आकर्षक हैं। हार्दिक और नतासा का एक बेटा भी है, जिसका नाम उन्होंने अगस्त्य रखा है।

यह भी पढ़ें :-Malaika Arora की जिम लुक और बोल्ड तस्वीरें देख एक्ट्रेस के फैंस तक हुए शर्म से पानी-पानी

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) की फोटोज यूजर्स को काफी पसंद आ रही हैं. नताशा स्टेनकोविक ने भी हार्दिक पांड्या के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,’मिस यू.’30 साल की नतासा ने 2013 में आई फिल्म सत्याग्रह से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को प्रकाश झा ने निर्देशित किया था और इसमें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और करीना कपूर खान ने भी एक्टिंग की थी। उन्होंने फेमस टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और ‘नच बलिए’ में भी हिस्सा लिया है।

image 31

भारतीय ऑलराउंडर ने न्यू ईयर पर दुनिया का अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्‍टानकोविच से परिचय कराया था और कुछ ही मिनटों के बाद एकदम फिल्‍मी अंदाज में अपनी सगाई की घोषणा भी कर दी थी. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा था ‘मैं तेरा, तू मेरी, जानें सारा हिंदुस्‍तान.इस तस्वीर में नतासा ने वाइट सिल्क फेब्रिक का टॉप और ब्लैक पैंट पहना हुआ है। हम आपको बता दे की साथ में उन्होंने क्लासी गोल्ड कलर की वाच, रिंग और गोल्डन ब्रेसलेट कैरी किया है। इसमें नतासा ने काफी लाइट मेकअप किया हुआ है और वे बेहद सुंदर दिखाई दे रही हैं।

हार्दिक पांड्या की पत्नी अपनी अदाओं से कर देती है फैंस को क्लीन बोल्ड, खूबसूरती में देती है अनुष्का शर्मा को टक्कर

image 32
>

हम आपको बता दे की इसमें नताशा ने फुल स्लीव्स का फेन्सी क्रॉप टॉप और साथ में मैचिंग वाइट पैंट पहना है। साथ ही उन्होंने रिंग और ब्लैक हैंडबैग के साथ सफ़ेद और काले रंग के स्नीकर्स पहने हुए हैं, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहे हैं।

हम आपको बता दे की हार्दिक पांड्या की वाइफ काफी अच्छी है ,डीप नेक वाले ब्लैक टॉप में नतासा काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं। साथ में उन्होंने लाइट ब्लू डेनिम शॉट्स और ब्लैक हैट पहनी हुई है। उन्होंने अपने दोनों हाथों में ब्रेसलेट भी पहने हुए हैं।

यह भी पढ़ें :-तारक मेहता की रियल वाइफ अब हो गई है और भी हसीन, फिगर देखते ही मचल गया लोगों का दिल

image 33

हार्दिक पांड्या और नताशा पहली बार एक नाइटक्‍लब में मिले थे. दोनों की यह मुलाकात बहुत ही जल्‍द प्‍यार में बदल गई. हार्दिक ने दीवाली पर नताशा को अपने घर इनवाइट किया और परिवार से उनका परिचय करा दिया.इस फोटो में नतासा ने लैदर फिनिश वाली वन पीस ड्रेस पहनी हुई है। साथ में उन्होंने जेब्रा प्रिंट वाले शूज और इसी कलर का हैंडबैग कैरी किया हुए हैं। इसके अलावा नतासा ने दाएं हाथ में वाच भी पहनी हुई है।

हम आपको बता दे की सबको हार्दिक पांड्या की वाइफ को पसंद करते है ,ग्रीन कलर के हैंडबैग के साथ वाइट कलर की लॉन्ग ड्रेस में नतासा की खूबसूरती निखर के सामने आ रही है। हम आपको बता दे की साथ में उन्होंने गले में हेवी चैन पहनी हुई है। तस्वीर के बैकग्राउंड को देखकर पता चलता है कि नताशा मैच देखने स्टेडियम गई हुई हैं, इसलिए उन्होंने ब्लैक सनग्लॉसेस भी पहने हुए हैं।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular