Hari Mirch Ke Totke : नौकरी और व्यापार में आ रही है परेशानी तो हरी मिर्ची से करे यह उपाय, हो जाएगी सभी बाधाए दूर,भारतीय रसोई में सब्जी में जब तक हरी मिर्च न पड़ी हो तब तक उसका स्वाद फीका लगता है। वैसे हरी मिर्च केवल स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी है। लेकिन इन सब के अलावा हरी मिर्च को ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत महत्व दिया गया है। धार्मिक विद्वानों का कहना है कि हरी मिर्च स्वास्थ्य के साथ ही जिंदगी में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए कमाल की वस्तु है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनके इस्तेमाल से जीवन में आ रही बाधाएं दूर की जा सकती हैं. आइए जानते हैं कि वे उपाय क्या हैं.
ये भी पढ़िए : पन्ना रत्न विद्यार्थियों और व्यापारियों के लिए खासतौर पर बहुत शुभ…
घर में परेशानियों को दूर करने के लिए करे हरी मिर्च के उपाय (To remove problems in the house, do green chili remedies)
घर के वास्तु दोष से हो परेशान तो करें यह उपाय (If you are troubled by Vastu Dosha of the house then do this remedy)
आपके जीवन में बहुत कम्भीर कम्भीर समस्ये आ रही आहे और आपका कुछ भी काम नहीं चल पा रहा हे घर से कोई न कोई चीज खो जाती है और आप उसे ढूंढ नहीं पाते. लगातार अजीब घटनाएं आपका पीछा कर रही हैं तो ये सब वास्तु दोष के लक्षण हैं. ऐसे वास्तु दोष को दूर करने के लिए आप कांच के गिलास में पानी लेकर उसमें एक हरी मिर्च सुबह के वक्त डुबोकर रख दें. रात होने पर चुपके से उस मिर्च को बाहर फेंक आएं. ऐसा करने से घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है और घर कलेश भी नहीं होता ऐसे करने से किसी को कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |
इस उपाय करने से खत्म हो जाएगी आर्थिक परेशानी (By taking this remedy, financial problems will end.)
आपका पर्स कभी भी भरता नहीं और बेबाजुल घर के पैसे खर्च हो जाते है कोई काम बनता नहीं धीरे धीरे घर की सारि संपत्ति बिकती जा रही है घर में लगातार आर्थिक तंगी चली आ रही है. जितना कमाते हैं, उससे ज्यादा खर्च हो जाता है. आप बचत की सोचते हैं लेकिन हो नहीं पाती है. ऐसे में आप घबराएं नहीं और राहत के लिए हरी मिर्च का उपाय कर लें. आप अपने पर्स में 3 हरी मिर्च रखना शुरू कर दें. जब कुछ दिनों बाद वे सूख जाएं तो उन्हें बदलकर दूसरी 3 मिर्च रख लें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहती और सुख संपन्न से परिपूर्ण हो जाओगे |
नौकरी में आ रही है बाधाए तो करे यह उपाय (If there are obstacles in the job then do this remedy)
आप परिवार में आप के कंधे के ऊपर जिम्मेदारिओं का बोछ है और इसी के चलते आपकी नौकरी में बाधाए आ जाये या जो लोग नौकरी से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं, उनके लिए भी हरी मिर्च का उपाय काफी फायदा पहुंचाता है. अगर बॉस आपको अनावश्यक तंग करता है. आपके सहकर्मी आपके खिलाफ साजिशों में लगे रहते हैं तो आप अपनी ड्रॉअर या डेस्क पर 7 हरी मिर्च रख लें. इन मिर्चों को इस तरह से रखें कि वे किसी को दिखाई न दें. ऐसा करने से आपको निश्चित रूप से फायदा पहुंचेगा. नौकरी में फिर कोई परेशानी नहीं खड़ी होगी |
आपके परिवार को लग जाये नजर तो करे यह उपाय (If your family gets infected, do this remedy)
आपके परिवार में बे वजह झगडे होना एक दूसरे से गुस्सा रहना बे वजह चिल्लाना और परिवार में किसी बच्चे या बड़े को नजर लगी हो तो हरी मिर्च का उपाय कर उसे जल्द से जल्द उतार लेना चाहिए. इसके लिए आप 7 हरी मिर्च लेकर उस व्यक्ति के ऊपर से 7 बार सीधी और 7 बार उल्टी दिशा में उतार लें, जिसे नजर लगी हो. ऐसा करने के बाद आप उन मिर्चों को सड़क किनारे फेंक दें. कहा जाता है कि ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाता है और नजर से बचने के लिए घर के सामने एक निब्बु और सात हरी मिर्ची को एक धागे में बांधकर गेट के बहार लटगा दे इसे आपके परिवार को नजर नहीं लगेगी |