Homeऑटोमोबाइलहार्ले डैविडसन ने लांच करी अपनी नई बाइक, खतरनाक लुक और कमाल...

हार्ले डैविडसन ने लांच करी अपनी नई बाइक, खतरनाक लुक और कमाल के फीचर्स देख बढ़ेगी दिलों की धड़कनें

यदि आप बाइक के शौक़ीन हैं तो हार्ले डैविडसन तो आपके लिस्ट में शामिल ज़रूर ही होगी , खतरनाक इंजन पावर और धांसू लुक के साथ यह बाइक मार्किट में काफी धुल उड़ाती दिकहि देती है। इन दिनों हार्ले डेविडसन ने हाल ही में X440 को लॉन्च किया है और देखते ही देखते इस बाइक ने 25,597 बुकिंगपूरी कर ली। हार्ले ने X440 की बुकिंग 4 जुलाई से चालू कर दी थी जिसे ग्राहक सिर्फ 5000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक कर सकते थे।

यह भी पढ़ें-Hyundai की इस नई SUV का हुआ खुलासा, लुक और स्पेसिफिकेशन देख हो जाएंगे शॉक

कबसे होगी डिलीवरी ?

यह सुनने में आया है की इसकी टेस्ट ड्राइव क सितम्बर में चालू किया जाएगा वहीं अक्टूबर में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। हार्ले X440 का उत्पादन हीरो द्वारा नीमराना, राजस्थान स्थित प्लांट में किया जाएगा।

इत्ती होगी X440 की कीमत

image 109

हार्ले X440 की कीमत में बदलाव किया गया है और इसके डेनिम, विविड तथा एस ट्रिम की कीमत क्रमशः 2,39,500 रुपये, 2,59,500 रुपये, तथा 2,79,500 रुपये रखी गयी है। यह नई कीमत बुकिंग विंडो फिर से शुरू होने पर प्रभाव में आएगी।

हार्ले डैविडसन और हीरो की साझेदारी दिख रही सफल

हार्ले एक्स440 को ग्राहकों की ओर से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है जोकि यह दर्शाता है की लोगो को हीरो और हार्ले की यह साझेदारी काफी आकर्षित और सफल लगी और अब शायद हमें इन दोनों की सहजेदारी में और भी कई कमाल की बाइक्स देखने को मिलें।

हार्ले X440 के स्पेसिफिकेशन्स

हार्ले X440 में 440सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर/आयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6000 आरपीएम पर 27 एचपी का पॉवर व 4000 आरपीएम पर 38 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

हार्ले-डेविडसन X440 में ट्रेलिस फ्रेम सेटअप दिया गया है। X440 में सामने 43मिमी का अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, डुअल-कैट्रिज सिस्टम के साथ दिया गया है, वहीं पीछे गैस फिल्ड ट्विन शॉक्स दिए गये है जिसे प्रीलोड के एडजस्ट किया जा सकता है। हार्ले-डेविडसन X440 में ब्रेकिंग के लिए सामने 320 मिमी का डिस्क दिया गया है, जो कि अपने क्लास में सबसे बड़ा है। पीछे में भी डिस्क ब्रेक दिया गया है। ब्रेकिंग को और भी बेहतर करने के लिए डुअल चैनल एबीएस दिया गया है।

image 110

यह भी पढ़ें- बैंगलोर के सड़कों पर इस वाहन को देखकर रह गए लोग हैरान , जानिए क्या था इसमें खास ?

हार्ले X440 के फीचर्स

हार्ले-डेविडसन X440 एक रोडस्टर बाइक है जिसका डिजाईन एक्सआर 1200 स्पोर्ट्स्टर से प्रेरित है, जिसका प्रोडक्शन 2008 से 2013 के बीच किया गया था। इसमें गोलाकार एलईडी हेडलाइट, टियरड्राप आकार फ्यूल टैंक, गोलाकार एलईडी टेललाइट दिया गया है। इस बाइक में गोलाकार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स व बड़ा एग्जॉस्ट दिया गया है। इस डिस्प्ले में टर्न बाई टर्न नेविगेशन देख सकते है, काल उठा सकते है, मैसेज देख सकते है तथा म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं। डिस्प्ले में डे व नाईट मोड भी दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular