रियलमी के नाम से सुनते ही जेहन में बढ़िया डिज़ाइन और फीचर्स वाला फोन आ जाता है. कंपनी ने जुलाई 2023 में रियलमी सी51 को लॉन्च करके इसी परंपरा को आगे बढ़ाया है. ये फोन अभी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर के साथ मिल रहा है, जिसकी वजह से इसकी खूब बिक्री हो रही है और स्टॉक भी कम बचा है.
यह भी पढ़े :- Jawa की धड़कने तेज कर देंगा Royal Enfield Bobber 350 किलर लुक सॉलिड इंजन के साथ तूफानी फीचर्स
Table of Contents
Realme C51 के फीचर्स
अगर रियलमी सी51 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें Unisoc Tiger T612 चिपसेट के साथ octa-core प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
यह भी पढ़े :- iPhone की बत्ती गुल कर देंगा OnePlus का धाकड़ स्मार्टफोन बढ़िया कैमरे के साथ पॉवरफुल बैटरी
Realme C51 कैमरा
कैमरे की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में दो कैमरे और एक फ्लैश लाइट दी गई है. मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 0.08 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Realme C51 इंटरनल स्टोरेज
स्टोरेज के मामले में रियलमी सी51 दो वेरिएंट में आता है. पहला वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, वहीं दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिलता है.
Realme C51 बैटरी
बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W वायर्ड चार्जर के साथ सिर्फ 28 मिनट में आधा चार्ज हो जाती है.
Realme C51 कीमत और ऑफर्स
अभी ये फोन एमेज़ॉन और फ्लिपकार्ड दोनों पर ही उपलब्ध है, वो भी काफी शानदार ऑफर्स के साथ. एमेज़ॉन पर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 10,999 रुपये है, लेकिन अभी ये 21% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 8,699 रुपये में मिल रहा है.
वहीं 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 11,999 रुपये है, जो 21% डिस्काउंट के बाद 9,496 रुपये में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर भी ये फोन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला फोन यहां 27% डिस्काउंट के साथ 7,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन 20% डिस्काउंट के साथ 9,499 रुपये में बेचा जा रहा है.