Flowers in Chania

Hathi Aur Sher Ka Video – हाथियों के आते ही भागे शेर, देखें मजेदार वीडियो  

By
On:

Hathi Aur Sher Ka Videoसोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। जहाँ एक ओर ये वीडियो मजेदार होते हैं तो कई वीडियो काफी हैरान करने वाले होते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक ओर शेरों का झुंड बैठ के आराम फर्मा रहा है तभी अचानक दूसरी ओर से हाथियों का झुंड शेरों के पास पहुँच जाता है। थोड़ी देर तक तो शेर आराम से बैठे रहते हैं लेकिन थोड़ी देर बाद वहां से उठ कर भाग खड़े होते हैं। 

शेरों के पास पहुंचे हाथी | Hathi Aur Sher Ka Video 

वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह जंगल में कुछ शेर थककर आराम कर रहे होते हैं. थोड़ी ही देर में वहां हाथियों का दल आ जाता है. कुछ हाथी वहीं बैठ जाते हैं और कुछ शेरों को घूरने लगते हैं. अब इनमें से एक हाथी धीरे-धीरे कदमों से शेरों की तरफ बढ़ता है |

शेरों की नजर पड़ते ही वो उठ खड़े होते हैं और मौके से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं. इस तरह हाथी एक बार फिर शेरों को डराने में कामयाब हो गया.

हाथी और शेरों के इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इसे wildlife_stories नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

0 thoughts on “Hathi Aur Sher Ka Video – हाथियों के आते ही भागे शेर, देखें मजेदार वीडियो  ”

Leave a Comment