Flowers in Chania

Hathi Chiti Jokes – क्या आपको याद हैं हाथी चींटी के मजेदार जोक्स, यहाँ पढ़ें 

By
On:

Hathi Chiti Jokesआज का ये दौर भागदौड़ भरे जीवन का है जहाँ हर कोई अपने काम में व्यस्त है और वही काम के कारण दिमाग में कई तरह के टेंशन और तनाव भी हैं। साथ ही आज के इस दौर में किसी को भी अपना ख्याल नहीं  है ऐसे में खुदके लिए भी थोड़ा समय निकालना चाहिए जिससे की आपकी सेहत भी अच्छी बनी रहे।

आपने देखा होगा की  कई बार डॉक्टर्स भी खुश रहने की सलाह देते हैं। जिसके लिए कई बार लोग लाफ्टर क्लब ज्वाइन कर लेते हैं। लेकिन अब हम आपके लिए एक दौर के सबसे मजेदार हाथी चींटी जोक्स लेकर के आए हैं जिससे की आपका थोड़ा मनोरंजन भी होगा। 

चींटी ने हाथी से बोला मुझसे कुश्ती लड़ेगा…. | Hathi Chiti Jokes 

  • चार चींटियां रास्ते में बैठकर बातें कर रही थीं,

तभी वहां से एक हाथी गुजरने लगा।

उसे देख कर एक चींटी बोली: ओ हाथी मुझसे कुश्ती लड़ेगा?

इस पर बाकी चींटियां बोलीं: रहने दे बहन, बेचारा अकेला है…!

चींटी हाथी की पीठ पर | Hathi Chiti Jokes

  • एक बार एक चींटी हाथी की पीठ पर बैठ कर कहीं जा रही थी,

रास्ते में एक कच्चा पुल आ गया

चींटी ने पूछा: भाई, ये पुल पार कर लेगा या मैं उतर जाऊं?

हाथी ने चींटी को प्रोपोज किया | Hathi Chiti Jokes

  • एक बार एक हाथी ने चींटी को प्रोपोज किया।

चींटी ने उसे लताड़ते हुए कहा: मुझे भूल जाओ, तुमसे कितनी बार बोला है

कि मेरे घर वाले ‘इंटर साइज’ शादी के लिए नहीं मानेंगे…!!

  • एक चींटी – हाथी का रिश्ता आया था. तूने मना क्यों कर दिया? मोटा था इसलिए?दूसरी चींटी- नहीं बहन, उसके दांत बाहर निकले हुए थे.
  • एक बार हाथी की बाइक रास्ते में खराब हो गई. पास से गुजर रही चींटी ने उसे अपनी स्कूटी पर लिफ्ट दे दी.आगे चलकर चींटी ने हाथी से कहा- ओये, थोड़ा झुक कर बैठ. मेरे पापा ने देख लिया तो बवाल हो जायेगा.

Source – Internet 

Leave a Comment