Homeहेल्थHealth Tips: अगर आप भी फैटी लिवर की समस्या से परेशान, तो...

Health Tips: अगर आप भी फैटी लिवर की समस्या से परेशान, तो आज ही अपनी डाइट में शामिल करे ज्वार की रोटी

Fatty liver: Health Tips: अगर आप भी फैटी लिवर की समस्या से परेशान, तो आज ही अपनी डाइट में शामिल करे ज्वार की रोटी बदलती हुयी लाइफ स्टाइल के कारन आजकल युवा बहुत सारी बीमारियों से घिरे हुए है जिसमे से लिवर संबधित समस्या आज कल तेजी से बढ़ती जा रही है। इसके पीछे बड़ा कारण है खराब कोलेस्ट्रॉल से भरपूर जंक फूड्स का सेवन करना आपके लिए बहुत ही खतरनाक है।

फैटी लिवर की समस्या तले पदार्थो के सेवन से होती है

pic 20

हमारे शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने की समस्या सबसे पहले फैटी फूड्स जैसे की अधिक मात्रा में तली भुनी चीजों के सेवन करने से शुरू होती है।आप जब भी यह फैटी फ़ूड कहते है तो बैड फैट और ट्राइग्लिसराइड आपके लिवर सेल्स से जाकर चिपक जाते हैं और फैटी लिवर की समस्या का कारण बनते हैं। इसलिए इस समस्या को दूर करने के लिए अपनी रोजाना की डाइट में करे कुछ बदलाव।

यह भी पढ़े: Health Tips: वजन कम करना है तो खाएं फूलगोभी, और भी अधिक होते है फूलगोभी खाने के फायदे जाने लाभकारी गुण

Health Tips: अगर आप भी फैटी लिवर की समस्या से परेशान, तो आज ही अपनी डाइट में शामिल करे ज्वार की रोटी

ज्वार के आटे का सेवन आपके लिए फायदेमंद

क रट jowar ki roti recipe in hindi रसप मखय तसवर

अगर आप भी फैटी लिवर से परेशान तो आज ही अपनी डाइट में ज्वार के आटे को शामिल करे इसका सेवन आपके लिए फायदेमंद हो साबित हो सकता है। जी हां, दरअसल ज्वार में फाइबर से भरपूर होता है, ये आपके लिवर में चिपके जिद्दी फैट और ट्राइग्लिसराइड को पिघलाने का काम करता है साथ ही आपको तदरूस्त बनाये रखता है। ये इन्हें अपने साथ बांध लेता है और पानी के सहारे शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है।

>

यह भी पढ़े: Health Tip: हर रोज सुबह सुबह खाली पेट इन चीजों का करे सेवन कंट्रोल होगा है ब्लड शुगर, मिलेगा है फायदा

सेहत के लिए फायदेमंद है ज्वार की रोटी

दोस्तों अगर आप भी अच्छी सेहत बनाना चाहते है तो आज ही अपने डाइट में ज्वार के आटे से बनी रोटी को शामिल करे जिसका सेवन कई प्रकार से फायदेमंद है। जैसे कि ये शुगर बैलेंस करने, मेटाबोलिज्म तेज करने और लिवर के काम काज में तेजी लाने में मददगार है। तो, फैटी लिवर की समस्या में ये आटा बहुत ही लाभकारी साबित हुआ है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular