इन राज्यों में 15 अगस्त तक भारी बारिश का प्रकोप रहेगा जारी, मूसलाधार बारिश से मौसम विभाग ने किया अलर्ट। आने वाले तीन दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है। जिससे इन्हे सावधान रहने की जरुरत है, तो आइये जानते है IMD ने किन राज्यों को अलर्ट किया है।
मौसम विभाग के अनुसार यहां होगी भारी बारिश
अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। वही आने वाले तीन दिन कई राज्यों में जमकर बारिश हो सकती है जिसमे उत्तराखंड, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, और असम, मेघालय राज्य आते है। यहां पहाड़ी इलाको में भूस्खलन और नदियों में उफान आने से भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन्ही कारणों को देखते हुए उत्तराखंड के कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
इन जिलों में ज्यादा खतरे की आशंका
उत्तराखंड में कई दिनों से मूसलाधार बारिश से बाढ़ और भूस्खलन जैसे हालात बने हुए है। जिसके कारण करीब छः जिलों को मौसम विभाग ने अलर्ट कर दिया है। क्योंकि यहां भारी बारिश का अनुमान है। इनमे देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत और उधम सिंह नगर आते है। इस तरह यहाँ के लोगो को अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है। आइये जानते है अन्य राज्यों के मौसम का हाल।
इन राज्यों में भी बारिश का अनुमान
आज से आने वाले कुछ दिनों तक देशभर में बारिश के आसार नजर आ रहे है। जिनमे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके आलावा राजस्थान, बिहार राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।