Honda ने BS6-कम्प्लायंट Honda Dio स्कूटर लॉन्च कर दिया। हम आपको बता दे की सबके दिलो में राज करने आ गया न्यू स्कूटी ,Honda Motorcycle and Scooter India ने कल भारतीय बाजार में अपने Dio स्कूटर का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है, जिसका नाम Honda Dio Sports रखा गया है. हम आपको बता दे की इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹ 68,317 से ₹ 73,317 तक है। यह स्ट्रोंटियम सिल्वर मैटेलिक और ब्लैक के साथ स्पोर्ट्स रेड के दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें :-Honda कंपनी ने चुपके से लॉन्च कर दीं ये सस्ती बाइक, देखकर कांप गई Royal Enfield
Dio Sports का लुक
हम आपको बता दे की सबके दिलो में राज करती है honda कंपनी आज हम आपको बता दे की इस स्पेशल एडिशन स्कूटर को होंडा डीलरशिप या ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है. इसमें स्पोर्टिंग ग्राफिक्स और स्पोर्ट रेड रियर सस्पेंशन दिया गया है. हम आपको बता दे की इस स्कूटर के बेसिक सिल्हूट और अन्य मैकेनिकल बिट्स इसके स्टैंडर्ड मॉडल के ही जैसे हैं. इसके डीलक्स वेरिएंट में स्पोर्टी अलॉय व्हील्स दिया गया है.
HERO के छक्के उड़ाने आई Honda की 110cc वाली स्कूटी , कम कीमत में है धांसू फीचर्स
Dio Sports के फीचर्स
लड़कियों की पहली पसंद है हौंडा कंपनी की स्कूटी ,इस नए स्कूटर में 110cc PGM-FI इंजन है जो इनहांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) के साथ उपलब्ध है। हम आपको बता दे की इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) इक्वलाइजर, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, थ्री स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, इंटीग्रेटेड डुअल फंक्शन स्विच, पासिंग स्विच और इंजन कट-ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर और थ्री स्टेप इको इंडिकेटर मिलता है।
यह भी पढ़ें :-Honda की सबसे ज्यादा डिमांड वाली Scooty यहां मिल रही है Mobile की कीमत में ,जानें कहां और क्या है ऑफर
न्यू जनरेशन के लिए किया गया है तैयार
हम आपको बता दे सबके दिलो में राज करने वाली स्कूटी जो आज सबके दिलो में राज करने वाली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रसीडेंट और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने बताया कि यह स्कूटर अपने शुरुआती दौर से ही लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. हम आपको बता दे की उन्होंने बताया कि, “नए कलर ऑप्शन में नया डियो स्पोर्ट्स युवाओं और स्टाइल का बेस्ट कॉम्बिनेशन है. हमें भरोसा है कि इस लिमिटेड एडीशन का स्पोर्टी वाइब और ट्रेंडी लुक ग्राहकों को और भी अधिक पसंद आएगा.”