Hero भारत में Karizma बाइक को वापस से भारतीय मार्किट में लाने की तैयारी कर चूका है ,जिसको लेके Hero कंपनी को काफी उमीदे भी हैं।कंपनी इस बाइक के सक्सेसफुल बनाने के लिए उन्होंने Hritik Roshan को वापस इसके अद्वेर्तिसमेंट के लिए लाए हैं। आपको बता दे की इससे पहले भी Hritik Roshan ने ही इस बाइक का ऐड किया था और यह बाइक काफी सफल भी हुई थी। Karizma अपने समय की सबसे तेज बाइक्स में से एक थी और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थी।
टीज़र हुआ लांच
Hero मोटोकॉर्प ने Karizma XMR का एक तगड़ा टीज़र भी लांच किया था जिसमे इस बाइक के लांच को लेके बताया गया जिसमें Hero Karizma XMR को 29 अगस्त में लॉन्च किया जाना है।
कैसा होगा इसका लुक ?
Hero Karizma XMR में थोड़ा ऊँचा पिछला हिस्सा व स्प्लिट सीट दी जायेगी। ख़ास सूत्रों से पता चला है की इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार, रियर-सेट फूट पेग्स, नये हल्के अलॉय व्हील्स, रियर व्यू मिरर आदि दिया जाएगा। Hero Karizma XMR में बेहद शानदार फ्रंट एंड, शार्प साइड पैनल्स, एक मस्क्युलर फ्यूल टैंक तथा स्प्लिट स्टाइल सीट दिया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स और इंजन पावर
Hero Karizma XMR में सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स तथा पीछे मोनो शॉक रियर अब्जार्बर दिया जाएगा। इसमें 210सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा, यह 25 बीएचपी का पॉवर व 27 न्यूटन मीटर का टार्क देता है।
रही इसके इंजन की बात तो यह कहा जा रहा है कि यह इंजन अच्छा मिड-रेंज प्रदर्शन दे सकता है और यह अच्छा माइलेज प्रदान कर सकता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लाया जा सकता है। इस बाइक को नए फ्रेम पर तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मात्र आधे घंटे की चार्ज पर 500km चलेगी Audi की यह नई कार, जानें क्या है इसकी कीमत
क्या हो सकते हैं इसके फीचर्स ?
Hero Karizma XMR में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं ।
कित्ती हो सकती है इसकी कीमत ?
Hero Karizma XMR की बुकिंग जल्द ही शुरू हो सकती है तथा इसकी डिलीवरी सितंबर 2023 में शुरू हो सकती है। हमारा अनुमान है कि Hero Karizma XMR की कीमत करीब 2 लाख रुपये के आसपास रखी जायेगी। यह भारतीय दोपहिया बाजार में उपलब्ध 180 से 200 सीसी सेगमेंट की बाइक्स को टक्कर देने वाली है।