Hero को मार्केट से खदेड़ देंगी Honda की धांसू बाइक, किलर लुक के साथ झन्नाटेदार फीचर्स और धाकड़ इंजन, कीमत भी बहुत कम , होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी Livo का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, जो अब नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स अनुरूप है. बाइक को दो वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है।
Honda Livo Killer Look
लुक और डिज़ाइन की बात की जाये तो Honda Livo बाइक में रियर सस्पेंशन के लिए पांच-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी मिलती है. वहीं जहां तक लुक्स और डिजाइन की बात है, वह पुराने मॉडल जैसे ही हैं. हालांकि, कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक और हेडलैंप काउल पर अपडेटेड ग्राफिक्स देखने को मिलेगा। Honda Livo में किलर लुक देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े :- DSLR की भिंगरी बना देंगा Oppo का धांसू स्मार्टफोन, सनान कैमरा क्वालिटी से लड़कियों को करेंगा मदहोश
Honda Livo Standard Features Details
Honda Livo में फीचर्स की बात की जाये तो इस बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील हैं और फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क जबकि रियर में डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन है। दोनों व्हील्स पर स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक्स आते हैं जबकि हायर वेरिएंट में डिस्क ब्रेक मिलते है। . नई लिवो में ट्यूबलेस टायर लगे हैं. इसमें इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, डीसी हेडलैंप और कंबाइंड-ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।
Honda Livo Powerfull Engine
हौंडा बाइक के इंजन की अगर बात की जाये तो Honda Livo में 109 सीसी क्षमता का OBD2 कम्पलायंट इंजन दिया है। यह इंजन 8.67 bhp और 9.30 Nm का आउटपुट देता है। इंजन में फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्ट तकनीक दी गई है. इसमें मिलने वाली प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम-एफआई) टेक्नोलॉजी से बाइक की परफॉर्मेंस बेहतर होगी और माइलेज में भी सुधार होगा। Honda Livo बाइक के इस इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Honda Livo Color Option & Price
Honda Livo बाइक के कीमत की बात की जाये तो इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,500 रुपये है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 82,500 रुपये है. यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं. इसमें 3 कलर ऑप्शन मिलेंगे, जो एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट क्रस्ट मेटैलिक और ब्लैक कलर दिए जायेंगे।