Hindi Jokes: देवर की बातों से चकराया भाभी का सिर सुनकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट हंसने से सारे रोग इत्यादि हमसे दूर रहते है हंसने से हमारे शरीर का अच्छा विकास होता है। हंसना हमारे जीवन के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक है। आज कल की भागमभाग जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो हमेशा सेहतमंद रहते हैं। आज कल सेहत ही सब कुछ है और हमे अपनी सेहत के लिए हंसना बहुत जरुरी है इसलिए आज हम लाये है आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स जो आपकी हंसने में करेंगे मदद।
यह भी पढ़ें Hindi Jokes: मिंटू ने चिंटू के साथ किया ऐसा मजाक जिसे सुन आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हँसी
देवर के सिर पर चोट लग गई…
भाभी- ये कैसे हुआ देवर जी?
देवर- अरे, भाभी जी, मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
भाभी- तो इसमें सिर को कैसे चोट लग गई ?
देवर- भाभी जी इसी दौरान मुझे एक पड़ोसी ने कहा-
कभी दिमाग का इस्तेमाल भी कर लिया कर।
पत्नी- सुनो, आजकल चोरियां बहुत होने लगी हैं।
धोबी ने हमारे दो तौलिया चुरा लिए हैं।
पति – कौन से तौलिये?
पत्नी – अरे! वही जो हम मनाली के होटल से उठाकर…
तूफानी बारिश में आधी रात को संता पिज्जा लेने गया।
पिज्जावाला- आप शादीशुदा हो?
संता- ऐसे तूफान में कौन-सी मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी।
बंता- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?
संता- भाई तेरे कहने पर उसे चैन गिफ्ट की थी, इसीलिए निकाला।
बंता- चांदी की थी क्या?
संता- नहीं साइकिल की थी।
शॉन्टी मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया…
सवाल- सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
शॉन्टी- कार्टून नेटवर्क!
“BOY 1 :- यार, शादी मे जाना हैं ,
कैसा “”कोट”” पहन के जाऊँ ,
कि सब मुझे ही देखे .! ??
BOY2 : – पेटी’कोट’ पहन के चला जा..!
पक्का सब तुझे ही देखेंगे
यह भी पढ़ें Hindi Funny Jokes: प्रेमी-प्रेमिका की शानदार बातें आपको भी कर देंगी लोट-पोट