Flowers in Chania

Hindi Jokes: मालिक के सवाल पर नौकर का जवाब सुन आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

By
On:

Hindi Jokes: मालिक के सवाल पर नौकर का जवाब सुन आप भी हो जायेंगे लोट-पोट हंसना हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है हंसने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है हंसना एक अच्छा व्यायाम भी माना गया है ,हंसने से रोग इत्यादि दूर होते हैं हंसने से हमारा जीवन अच्छा गुजरता है। इसलिए आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ शानदार जोक्स जिनको सुनने के बाद आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हँसी।

Hindi Jokes: मालिक के सवाल पर नौकर का जवाब सुन आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

यह भी पढ़ें Funny Jokes: लड़की ने भीख में दिया टमाटर तो माँ ने कहा कुछ ऐसा जिसे सुन आप भी हँस-हँस के हो जायेंगे पागल

संता की पत्नी (संता से): सुनो….!
आज मुझे किसी महंगी जगह घुमाने ले चलो.
संता: ठीक है, तैयार हो जाओ.
पत्नी: वैसे कहां चल रहे है हम?
संता: पहले पेट्रोल पंप चलेंगे, फिर गैस एजेंसी और वहां से सब्‍जी मंड़ी!

मारवाड़ी हाथ में ब्लेड मार रहा था …

बीवी: यह क्या कर रहे हो जी?

मारवाड़ी: Dettol की शीशी टूट गयी है,
कहीं dettol बर्बाद न हो जाए,
ला तेरी ऊँगली भी काट दूँ.!

घोंचू- भैया, सभ्यता और शिष्टाचार का तो लगता है जमाना ही नही रह गया…।
पोंचू- क्यों क्या हुआ…?
घोंचू- कल मन्नू आया था।
मैंने कहा- चाय मंगाऊं, तो झट हामी भर दी।
तुम्हीं कहो, मेरा फर्ज पूछना था तो उसका भी मना करना फर्ज था या नहीं?

Hindi Jokes: मालिक के सवाल पर नौकर का जवाब सुन आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

संता: यार, मेरी पत्नी हमेशा साड़ियों की ही फरमाइश करती रहती है।
कल ही एक साड़ी लाने को कह रही थी।
आज सुबह फिर एक साड़ी मांग रही थी
बंता: अजीब बात है। इतनी साड़ियों का क्या करती है?
संता: पता नहीं। मैंने कभी साड़ी लाकर तो दी नहीं।

पति और पत्नी कहीं जा रहे थे।
तभी एक भिखारी वहां से गुजरा और आवाज लगाई-
‘ऐ हुस्न की मल्लिका, अंधे को 5 रूपए दे दे।’
पति ने पत्नी की तरफ देखा और बोला-
‘दे दो, बेचारा वाकई अंधा है…’

नौकर: मालिक कल रद्दी की टोकरी में दस-दस के दो नोट मिले थे।
मालिक: मैंने ही उन्हें फेंका था वह असली नहीं हैं।
नौकर: इसीलिए तो वापस कर रहा हूँ।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: बेटे ने फेसबुक पर Fake Id बनाकर बाप से की ऐसी शानदार बातें जिसे सुन आप भी हो जायेंगे लोट-पोट