Wednesday, December 6, 2023
Homeखेती-किसानीहींग की खेती चमका देंगी किसानो की किस्मत, कम लागत में मुनाफा...

हींग की खेती चमका देंगी किसानो की किस्मत, कम लागत में मुनाफा भी होगा जबरदस्त, जाने पूरी जानकारी

हींग की खेती चमका देंगी किसानो की किस्मत, कम लागत में मुनाफा भी होगा जबरदस्त, जाने पूरी जानकारी। आपकी जानकारी के लिए बतादे हींग की खपत को देखते हुए अब भारत में भी इसकी खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में बड़े पैमाने पर इसकी खेती सेकिसान जुड़े रहे हैं. इसकी खेती के लिए ठंडे वातावरण की जरूरत होती है. इससे हींग की पैदावार अच्छी होती है। चलिए जानते है इसकी खेती के बारे में पूरी जानकारी।

यह भी पढ़े :- Creta की मुश्किलें बढ़ायेंगी Nissan की सस्ती SUV, स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ इंजन भी होगा सॉलिड, देखे कीमत

image 297

जानिए हींग के इस्तेमाल के बारे में

आपको बता दे की हींग का उपयोग कहा किया जाता है। तो इसके उपयोग की बात करे तो हींग का बहुत उपयोग किया जाता है. भारतीय घरों में व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए हींग का प्रयोग खासतौर पर किया जाता है. खाद्य पदार्थों और आयुर्वेदिक औषधियों को बनाने में भी इसका का उपयोग बड़े स्तर पर किया जाता है. हालांकि, भारत में हींग का उत्पादन बेहद कम है, जिसकी वजह से अन्य देशों से इसका आयात करना पड़ता है. इससे बीमारियों से लड़ने में भी ताकत मिलती है।

यह भी पढ़े :- DSLR का ऐटिटूड कम कर देंगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, बढ़िया कैमरा क्वालिटी और लुक देख हर कोई खीचेंगा धड़ाधड़ फोटू

जानिए किस राज्य में होती हींग की सबसे ज्यादा खेती

हींग की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है. हींग की खपत को देखते हुए अब भारत में भी इसकी खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में बड़े पैमाने पर इसकी खेती से किसान जुड़े रहे हैं. इसकी खेती के लिए ठंडे वातावरण की जरूरत होती है. अन्य प्रदेशों में इसकी खेती की जा सकती है कि नहीं, इसको लेकर फिलहाल वैज्ञानिकों का रिसर्च जारी है. हींग की खेती सबके लिए बहुत फायदेमंद है.

image 298

जानिए कैसे लाये हींग के पौधे

हींग की खेती के लिए आप को पौधे लेने होंगे। हींग की खेती से जुड़ने के लिये नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट एंड जेनेटिक विभाग से भी संपर्क करके जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा यहां से पौधे मंगा कर किसान इसकी खेती की शुरुआत भी कर सकते हैं. और भी कई तरीको से आप हींग के छोटे पौधे मंगवा सकते हो और उसकी खेती कर सकते है. इससे आप को कई तरह के फायदे भी होते है।

जानिए कैसी होनी चाहिए हींग की खेती

आपकी जानकारी के लिए बतादे हींग की खेती के लिए जमीन भी सही तरह की होनी चाहिए। हींग की खेती के लिए रेत वाली रेतीली, मिट्टी के ठेले व चिकनी मिट्टी बेहतर मानी जाती है। इसके पौधों को उन जगहों पर लगाना चाहिए जहां पानी का ठहराव बिल्कुल ना हो. जलजमाव की स्थिति में इसके पौधे को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसलिए इस खेती के लिए उचित जमींन की जरुरत होगी.

image 299

जानिए हींग की खेती से कितना कमा सकते मुनाफा

हींग की बाजारों मे बहुत मांग है इसलिए इसकी कीमत भी बहुत अधिक बताई जा रही है जिससे की किसान इसे लगाकर बहुत पैसे कमा सकते है हींग में बहुत कमाई होती है. कमाई के लिहाज से हींग की खेती किसानों की किस्मत बदल सकती है. बाजार में एक किलो हींग 35 से 40 हजार रुपये किलो में बिकता है. मार्केट में अभी हींग की खेती करने वाले किसानों की संख्या कम है. ऐसे में आसानी से किसान खुद को मार्केट में स्थापित कर हींग के व्यवसाय से बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. इससे आप को बहुत तगड़ा मुनाफा होता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular