Honda Activa 125 Disc: मात्र 88 रु प्रति दिन रु में देकर ला सकते है Honda Activa 125, जाने प्लान और फीचर्स, Scooter Segment में 100cc इंजन वाले स्कूटर के अलावा 125cc इंजन वाले स्कूटर बड़ी संख्या में मौजूद हैं जिसमें एक है होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) जो अपनी कंपनी के साथ साथ अपने सेगमेंट का भी पॉपुलर स्कूटर है।
होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) को अगर आप पसंद करते हैं या खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप यहां जान सकते हैं इस स्कूटर की कंप्लीट डिटेल का साथ इसे खरीदने का आसान डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई प्लान।
ये भी पढ़िए :BMW CE 04 Electric Scooter होने वाला है लॉन्च, कीमत और फीचर्स जान कर उड़ जायेंगे होश
Honda Activa 125 Disc: मात्र 88 रु प्रति दिन रु में देकर ला सकते है Honda Activa 125, जाने प्लान और फीचर्स

Honda Activa 125 Price
होंडा एक्टिवा 125(Honda Activa 125) स्कूटर पावरफुल मॉडल है, जिसके 3 वेरिएंट है। आप भी अगर इस दिवाली कोई स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस कराना चाहते हैं तो आपके लिए Honda Activa 125 Disc भी अच्छा ऑप्शन हैं। आप होंडा एक्टिवा 125 के 3 शानदार वेरिएंट्स में से कई भी बस 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर घर ला सकते हैं। Honda Activa 125 Disc ब्रेक वेरिएंट इस स्कूटर की टॉप वेरिएंट है (Honda Activa 125) जिसकी एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 84,235 रुपये है और ऑन रोड होने के बाद ये कीमत 97,311 रुपये हो जाती है इस कीमत के मुताबिक, आप अगर इस स्कूटर को कैश पेमेंट से खरीदते हैं तो आपको 97 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी लेकिन यहां बताए जा रहे आसान फाइनेंस प्लान के जरिए ये स्कूटर आपको 10 हजार रुपये देकर भी मिल सकता है।
Honda Activa 125 Disc: मात्र 88 रु प्रति दिन रु में देकर ला सकते है Honda Activa 125, जाने प्लान और फीचर्स

Honda Activa 125 Drum Loan EMI Downpayment Details
होंडा एक्टिवा 125 ड्रम (Honda Activa 125 Drum) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 76,025 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 88,207 रुपये है। आप इसे 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस करा सकते हैं। बाइक देखो (Honda Activa 125) ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, 10 हजार डाउनपेमेंट के बाद आपको 78,207 रुपये लोन मिलेगा और फिर 9 ब्याज दर के हिसाब से आपको अगले 3 साल तक के लिए 2,487 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। इस स्कूटर पर आपको 3 साल में 11,325 रुपये ब्याज लग जाएंगे। होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) को आसान डाउन पेमेंट प्लान के साथ खरीदने की डिटेल पढ़ने के बाद आपको इस स्कूटर के इंजन और माइलेज के बारे में भी जान लेना चाहिए।
Honda Activa 125 Disc: मात्र 88 रु प्रति दिन रु में देकर ला सकते है Honda Activa 125, जाने प्लान और फीचर्स

Honda Activa 125 Disc Engine and Transmission
होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) में 123.97 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन (Honda Activa 125) दिया गया है जो 8.29 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ये भी पढ़िए: नए लुक, अंदाज और धांसू फीचर्स के साथ आने वाली है Alto 800, लुक देखकर हो जाओगे सममोहित
Honda Activa 125 Disc: मात्र 88 रु प्रति दिन रु में देकर ला सकते है Honda Activa 125, जाने प्लान और फीचर्स

Honda Activa 125 Disc mileage
होंडा एक्टिवा 125 माइलेज की बात करें तो होंडा दावा करती है कि एक्टिवा 125cc इंजन के साथ आती है और माइलेज की बात करे तो 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।