HomeऑटोमोबाइलHonda और Yamaha के छक्के उड़ाने आई Hero की Xoom स्कूटर, डिजाइन...

Honda और Yamaha के छक्के उड़ाने आई Hero की Xoom स्कूटर, डिजाइन और फीचर्स हैं दमदार

Hero Xoom Scooter Launch: Honda और Yamaha के छक्के उड़ाने आई Hero की Xoom स्कूटर,हीरो ने बेहतरीन टेक फीचर लोडेड स्कूटर को लॉन्च कर दिया है जिसमें हमें बिल्कुल फ्रेश लुक के साथ नई फीचर देखने को मिलेगी, साथ ही पावरफुल इंजन और 110 सीसी स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल जा रही है आकर्षक कलश में शामिल किए गए हैं इस गाड़ी को कॉलेज स्टूडेंट को ध्यान में रखकर बनाया गया है। मोबाइल चार्जर के साथ एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी जा रही है। यहां पर हम आपको बताने वाले हैं नई वाली Hero Xoom 110cc में हमें कितनी वैरिएंट देखने को मिलेगी इन सभी वैरिएंट की कीमत कितनी है और परफॉर्मेंस कैसी है। 

यह भी पढ़ें :-बेजोड़ मजबूती और दमदार माइलेज के साथ तहलका मचाने आ गई Bajaj platina, कम कीमत से करेंगी सबके दिलो पर राज

डिजाइन और फीचर्स
हम आपको बता दे की सबके दिलो में राज करने आ गई xoom स्कूटी ,Honda Xoom को शार्प और मॉडर्न डिज़ाइन दिया गया है. यह ऑल-एलईडी हेडलैम्प और एक्स-शेप वाले LED DRL के साथ आता है. इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं. ब्लूटूथ के जरिए डिजिटल डिस्प्ले को स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है, और यह बहुत सारी जानकारी दिखाता है.

Honda और Yamaha के छक्के उड़ाने आई Hero की Xoom स्कूटर, डिजाइन और फीचर्स हैं दमदार

फिर से हम आपको बता दे की हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने भारतीय बाजार में एक नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर को हीरो जूम (Hero Xoom) नाम दिया गया है. इस 110cc स्कूटर के जरिए हीरो की प्लानिंग टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter) और होंडा एक्टिवा स्मार्ट (Honda Activa Smart) जैसे स्कूटर को टक्कर देने की है. इसे तीन वेरिएंट में लाया गया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 68,599 रुपए रखी है और टॉप वेरिएंट की कीमत 76,699 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस तरह यह होंडा एक्टिवा स्मार्ट से करीब 10 हजार सस्ता है. स्कूटर के टॉप-एंड वेरिएंट ZS में कॉर्नरिंग बेंडिंग लाइट्स हैं. यह सुनिश्चित करता है कि जब राइडर टर्न ले रहा हो तो कॉर्नरिंग लाइट्स ऑटोमैटिकली चालू हो जाएं. स्कूटर का फ्रंट एप्रन एंगुलर है और हैंडलबार्स पर काउलिंग में टर्न इंडिकेटर्स हैं. स्कूटर की टेललाइट को भी X पैटर्न मिलता है. ब्रेकिंग के लिए टॉप वैरिएंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है.

>

यह भी पढ़ें :-सिर्फ 5.50 लाख रुपये में मिल रही है देश की बेस्ट कार Mahindra XUV500, जानें कहां और क्या है ऑफर

इंजन और पावर
हम आपको बता दे की नए हीरो जूम स्कूटर में 110.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जिसे सीवीटी के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 8.04 बीएचपी और 8.7 एनएम पीक टॉर्क देता है. सबके दिलो में राज करने आ गई xoom scooty ,हम आपको बता दें कि भारतीय स्कूटर बाजार में 110 सीसी सेगमेंट कुल बिक्री में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है. फिलहाल होंडा एक्टिवा इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री करता है. 

>
RELATED ARTICLES

Most Popular