Honda के तोते उड़ा देंगी Hero की नई Passion XTEC बाइक, डैशिंग लुक के साथ मिलेंगे टनाटन फीचर्स और दमदार माइलेज, देखे कीमत, Hero Motors अपनी स्पोर्टी लुक वाली बाइक के लिए जानी जाती है। हीरो अपनी लोकप्रिय बाइक के लिए काफी चर्चित है. हीरो ने भारत में अपनी न्यू Hero Passion XTEC मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत भी काफी किफायती है। हीरो पैशन एक्सटेक को भारत में 85,438 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह नए डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च की गई मोटरसाइकिल है। तो आईये जानते है Hero Passion XTEC बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में……
यह भी पढ़े :- DSLR को धूल चटायेंगा Realme का धांसू स्मार्टफोन, 108MP फोटू क्वालिटी देख लड़कियां खिचेंगी दनादन सेल्फी, देखे कीमत

New Hero Passion XTEC बाइक में फीचर्स भी है टनाटन
हीरो बाइक में दिए जाने वाले फीचर्स की बात की जाये तो Hero Passion XTEC बाइक में आपको स्पीडोमीटर कंसोल में इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जिंग port के साथ Bluetooth Connectivity, कॉलर नाम के साथ कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल और एसएमएस अधिसूचना जैसी सुविधाएं देखने को मिलती है। Hero Passion XTEC बाइक में फोन राइडर बैटरी प्रतिशत, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और सर्विस शेड्यूल रिमाइंडर और कम ईंधन इंडिकेटर जैसी जानकारी भी देख सकता है।
यह भी पढ़े :- Punch की बोलती बंद करेंगी Maruti की शानदार गाडी, 40kmpl बढ़िया माइलेज और टनाटन फीचर्स से लोगो को बनायेंगी दीवाना

New Hero Passion XTEC बाइक का दमदार इंजन और जबरदस्त माइलेज
Hero Passion XTEC बाइक में दिए जाने वाले इंजन के बारे में बताया जाये तो Hero Passion XTEC में आपको 113.2 CC का पावरफुल इंजन दिया गया है जो की 9BHP की शक्ति और 9.79 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इस बाइक में मिलने वाले शानदार माइलेज की बात की जाए तो इसमें आपको 55 kmpl तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।
New Hero Passion XTEC की कीमत और कलर ऑप्शन

Hero Passion XTEC बाइक के कीमत की बात करे तो Hero Passion XTEC डिस्क की कीमत 85,438 रुपए (एक्स-शोरूम) दिल्ली है। कलर्स की बात की करे तो न्यू Hero Passion XTEC बाइक में वेरिएंट में आपको चार कलर्स मिलते है जिसमे ब्लैक विथ फाॅर्स सिल्वर, ब्लैक विथ पोलेस्टर ब्लू, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, मैट एक्सिस ग्रे कलर देखने को मिल जाते है।