HONDA की नई स्पोर्ट्स बाइक CB300R मार्केट में मचायेंगी भौकाल, अपडेटेड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से KTM को करेंगी तड़ीपार, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में नई CB300R बाइक लॉन्च कर दी है। बाइक को बेहतर बनाने के लिए अपडेटेड होंडा सीबी 300आर को अल्टीमेट नियो स्पोर्ट्स कैफे रोडस्टर के रूप में तैयार की गया है ,जो OBD-2 के अनुरूप है | इस बाइक को BS6 फेज-II मानकों वाले इंजन के साथ लाया गया है | इस बाइक के लुक को अपडेट किया है साथ ही इसमें कई नए फीचर्स को भी शामिल किया है | आइये जानते है बाइक के सभी अपग्रेडेड फीचर्स के बारे में |
यह भी पढ़े :- iPhone को पिचक देंगा Redmi का धांसू स्मार्टफोन, 200MP फोटू क्वालिटी और 6900 mAh बैटरी से बनायेंगा सबको दीवाना

HONDA CB300R बाइक के फीचर्स एंड डिज़ाइन
HONDA CB300R एक स्पोर्ट्स बाइक है जिसमे सर्कुलर हेडलैंप में LED लाइट्स और इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं। बाइक में डिजिटल डिस्प्ले, कॉन्ट्रास्टिंग एग्जॉस्ट, स्प्लिट सीट्स ,ब्लैक अलॉय व्हील्स, इंजन ब्लॉक प्रोटेक्टर ,मस्कुलर फ्यूल जैसे फीचर्स हैं। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 296एमएम का डिस्क ब्रेक और 220 एमएम का रियर डिस्क ब्रेक और स्टैंडर्ड डुअल चैनल एबीएस ब्रेकिंग ड्यूटी दिया गया हैं। इस बाइक में आपको इमरजेन्सी स्टॉप सिग्नल और हजार्ड लाइट स्विच भी मिलेगा ।
HONDA CB300R बाइक का बेहतरीन इंजन
इंजन की बात की जाये तो HONDA CB300R बाइक को BS6 फेज-II मानकों वाले इंजन पर लाया गया है जो OBD-2 के अनुरूप है और PGM-FI तकनीक के साथ 286cc का DOHC 4-वाल्व वाला 4 स्ट्रोक लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन 30.7bhp और 27.5Nm पावर जनरेट करने में सक्षम है। बाइक में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे साथ ही स्लिपर क्लच भी मिलता है, जो गियरशिफ्ट को सरल बनता है। इस बाइक में 16 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गयी है।

यह भी पढ़े :- Innova की डिमांड कम कर देंगा Maruti Eeco का खतरनाक लुक, लक्ज़री फीचर्स के साथ देंगी 26 का माइलेज, देखे कीमत
HONDA CB300R बाइक की क्या रहेगी कीमत ?
कीमत की अगर बात की जाये तो HONDA CB300R की एक्स-शोरूम प्राइस 2.40 लाख रुपये देखने को मिलेंगी | ये बाइक अपनी केटेगरी हलकी मानी जा रही है जिसका वज़न 146 किलोग्राम है , बाइक को 2 कलर में पेश किया गया है पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक देखने को मिलेंगे।