भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बाइक और स्कूटर की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। अगर आप अपने लिए सस्ता स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, लेकिन कम बजट (Low Budget) की वजह से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 15000 रुपये से कम है। हम बात करने जा रहे हैं Honda Activa स्कूटर के बारे में, यह स्कूटर सेकेंड हैंड (Second Hand) सेगमेंट में है।अगर बजट ज्यादा नहीं है लेकिन बाइक या स्कूटी की जरूरत है तो ऐसे लोगों के लिए सेकंड हैंड ऑप्शन बेहतर हो सकता है। अगर आप सेकेंड हैंड स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 15 हजार रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप नई स्कूटी का सौदा करने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको करीब 70 हजार रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। बहरहाल, आइए जानते हैं कि 15000 रुपये की रेंज में स्कूटी कहां उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें :- लड़कियों के दिलों पर राज करने आ रहा OnePlus का ये स्मार्टफोन, देखकर कहेंगी कितना Cute है
हम आपको बता दे की सबके दिलो की राज है ये स्कूटी ,सेकेंड हैंड कार और बाइक बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट के मुताबिक साल 2012 मॉडल की होंडा एक्टिवा स्कूटी 110cc इंजन की है। इस स्कूटी को दिल्ली में पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। स्कूटी 35 हजार किमी चली है। इसका माइलेज 55 kmpl, इंजन 109cc, मैक्स पावर 8 bhp और व्हील साइज 10 इंच है।
आपको यहाँ मिल रही है ये स्कूटी ,इस स्कूटी का व्हीलबेस 1238mm, चौड़ाई 710mm, लंबाई 1761mm, ऊंचाई 1147mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 153mm है। इस स्कूटी को खरीदने के लिए आपको ड्रूम की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आप टोकन राशि देकर विक्रेता से संपर्क कर सकते हैं।
Honda की सबसे ज्यादा डिमांड वाली Scooty यहां मिल रही है Mobile की कीमत में ,जानें कहां और क्या है ऑफर
खरीदने से पहले टिप्स: हम आपको बता दे की अगर आप सेकेंड हैंड स्कूटी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको डॉक्यूमेंट की जानकारी लेनी होगी। फाइनल डील करने से पहले बाइक की सर्विस चेक कर लें। इससे आपको पता चल जाएगा कि बाइक की सर्विस कब और कितनी बार हुई है। यह भी पता चल जाएगा कि इंजन ऑयल सही समय पर बदला गया है या नहीं।
कम बजट में ले जाए स्कूटी ,Honda के दो मॉडल हैं- Activa 6G STD और Activa 6G DLX. एक्टिवा 6जी एसटीडी की देश की राजधानी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 67,843 रुपये है। वहीं, Activa 6G DLX की एक्स-शोरूम कीमत 69,589 रुपये है।
यह भी पढ़ें :- Maruti को खा गई ये सस्ती SUV, लोगों को आ रही है बहुत पसंद, खूब खरीद रहे लोग
यहाँ मिल रही है नई एक्टिवा स्कूटी की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर है। इसके अलावा, नए स्कूटर की लंबाई 1833 मिमी, चौड़ाई 697 मिमी, ऊंचाई 1156 मिमी और व्हीलबेस 1260 मिमी है।
हम आपको बता दे की इसके अलावा 171mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जो कि अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर है। स्कूटी छह रंगों- ग्रे, येलो, रेड, व्हाइट, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है। एक्टिवा में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच जैसे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।