Honda ने लॉन्च किया कम कीमत में U Go इलेक्ट्रिक स्कूटर,India में बढ़ता Electric Vehicle market लोगों को e-mobility की और खींच रहा है। अभी भी india में पूरी तरह से electric vehicles को लोग खुल के नहीं अपना रहे है उसके पीछे कई कारण है उन से में एक कारण इनकी ज्यादा कीमत को लेकर है। हम आपको बता दे की होंडा एक्टिवा के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में काफी एक्टिव है। देश में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है। लेकिन अब जब इलेक्ट्रिक का जमाना आ चुका है ऐसे में होंडा पिछड़ते जा रही है। हर कंपनी अपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर चुकी है। लेकिन हांडा ने अभी तक आपने एक भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश नहीं किया है और भारत में ईवी इंडस्ट्री फास्टेस्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री में से एक है।
यह भी पढ़ें :- Hyundai Creta की चालू हुई अब उल्टी गिनती, नए अवतार में आई Maruti Swift ,कम कीमत और फीचर्स से बजायेगी बैंड
ज्यादातर electric vehicles कीमत के मामले में Petrol/diesel vehicles से महंगे मिल रहे है। जिसके चलते customers इसे affort नहीं कर पा रहे है। ऐसे में अब सभी कंपनी अपने सस्ते electric vehicles को market में launch करने का सोच रही है। इसी list में अब Honda की नई electric scooter जुड़ने जा रही है। हम आपको बता दे की अब होंडा कोशिश कर रही है कि जल्द ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच किया जाए। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही Honda U Go इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा। इस साल संपन्न हुए ऑटो एक्सपो में इसकी पहली झलक को दिखाई गई थी और चाइना में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले ही लॉन्च कर दिया है। वहां इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Honda ने लॉन्च किया कम कीमत में U Go इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब खत्म हो जाएगा पेट्रोल का झंझट।
चीन के बाजार में होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर
हम आपको बता दे की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट चीन में लॉन्च किए गए हैं। इससे पहले वेरिएंट में 1.2 kW का कंटीन्यूअस हब मोटर दिया गया है। यह मोटर 1.8 kW की पावर पैदा करती है। इस मोटर से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 53 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
यह भी पढ़ें :- 15 हजार में घर ले जाए Hero की HF Deluxe बाइक, सबसे ज्यादा है इसकी डिमांड, माइलेज भी है धुआंधार
हम आपको बता दे की इसके दूसरे वेरिएंट में 800 वॉट की कंटीन्यूअस हब मोटर दी गई है। यह मोटर 1.2 kW बिजली भी पैदा करती है। लेकिन इसकी टॉप स्पीड 43 kmph है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी सेटअप दिया गया है। इसके दोनों बैटरी वेरिएंट में 48 वॉट 30 एम्पीयर आवर रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है।
बात करते है इस electric scooter के look और design की तो ये Weight में हल्का और दिखने Slim scooter है। इसमें designing बहुत कम देखने को मिलती है। इसमें LED DRL के साथ साथ Headlamp cluster भी मिलता है। इसमें LED Turn indicator भी मिलते है। इसके इस्तेमाल से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किमी से 130 किमी की रेंज देता है। आखिर में बात करें इसकी कीमत की तो वहां इसकी कीमत ₹85000 से शुरू होकर ₹100000 तक जाती है। भारत में इसकी कीमत कम की जा सकती है।