Offers On Hyundai Cars: हुंडई ने कारो पर दिया बम्पर ऑफर, दिवाली से पहले इन कारो पर मची लूट, मिल रहा कम कीमत में तगड़ा डिस्काउंट, हुंडई ऑरा के CNG मॉडल पर कंपनी 13,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इस पर भी कंपनी 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
Festival Season Offers And Discount On Hyundai Cars
त्यौहारों के सीजन में हुंडई की कारो पर मिला रहा है बम्पर ऑफर आप भी जल्दी उठाये इसका फायदा
फेस्टिव सीजन के लिए हुंडई ने अपनी कारों पर दिए जाने वाले डिस्काउंट की अक्टूबर 2022 की डिटेल्स जारी कर दी है. हुंडई के ये ऑफर्स महीने के आखिर तक दिए जायेंगे. ये डिस्काउंट एक्सचेंज, कैश और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में ग्राहकों को दिए जायेंगे. कंपनी इन डिस्काउंट को ग्रैंड i10, निओस, i20 और ऑरा कार पर ऑफर कर रही है. अच्छी बात ये है कि हुंडई CNG कारों पर भी डिस्काउंट दे रही है.
ये भी पढ़िए – रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से Maruti Grand Vitara बनी लोगो की पहली पसंद, 5 साल की ग्यारंटी के साथ मिलेगा यह ऑफर
Special Offer And Discount On Grand i10 And Aura Car In Petrol Varient
Offers On Hyundai Cars: हुंडई ने कारो पर दिया बम्पर ऑफर, दिवाली से पहले इन कारो पर मची लूट, मिल रहा कम कीमत में तगड़ा डिस्काउंट

कंपनी हुंडई ग्रैंड i10, निओस और ऑरा के 1.2-L पेट्रोल मॉडल पर 23,000 का डिस्काउंट दे रही है. सभी मॉडल पर 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Special Offer And Discount On Grand i10 And Aura Car In Turbo Varient

हुंडई की इन टर्बो वेरिएंट वाली कार्स पर मिल रही बम्पर ऑफर और डिस्काउंट
कंपनी ग्रैंड i10 , निओस, ऑरा कारों के टर्बो मॉडल पर 48,000 का डिस्काउंट दे रही है. इन कारों के सभी मॉडल पर हुंडई 35,000 रुपये का कैश, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है.
Offers On Hyundai Cars: हुंडई ने कारो पर दिया बम्पर ऑफर, दिवाली से पहले इन कारो पर मची लूट, मिल रहा कम कीमत में तगड़ा डिस्काउंट
Special Offer And Discount On Grand i10 CNG Varient
हुंडई की इन CNG वेरिएंट की गाड़ियों पर भी खास डिस्काउंट मिल रहा है
कंपनी ग्रैंड i10 और निओस के CNG वेरिएंट पर 23,000 का डिस्काउंट दे रही है. हुंडई इसके सभी मॉडल्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
Special Offer And Discount On Hyundai i20

कंपनी i20 के मैग्ना और स्पोर्ट्ज वैरिएंट पर भी 20,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. जिसमें 10,000 रुपये कैश और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.